किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : जलपाईगुड़ी शतरंज में जिले के 13 खिलाड़ी हुए शामिल

जलपाईगुड़ी, सिलीगुड़ी, धुपगुड़ी, मयनागुड़ी, अलीपुरद्वार, कोलकाता, दुर्गापुर, कूचबिहार, रायगंज, मुर्शिदाबाद, पूर्णियां, सिक्किम सहित आसपास के क्षेत्रों से कुल 251 खिलाड़ीगण सम्मिलित हुए

किशनगंज, 05 अगस्त (के.स.)। धर्मेंद्र सिंह, शनिवार को विश्वबांग्ला क्रीड़ागंण, जलपाईगुड़ी में एक-दिवसीय एनबीसीए 25वीं एनिवर्सरी मेगा रैपिड जूनियर चेस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इसमें 15-15 शीर्ष विजेताओं के बीच कुल 75 ट्राफियां बांटीं गईं। इस आकर्षक शतरंज प्रतियोगिता में जलपाईगुड़ी, सिलीगुड़ी, धुपगुड़ी, मयनागुड़ी, अलीपुरद्वार, कोलकाता, दुर्गापुर, कूचबिहार, रायगंज, मुर्शिदाबाद, पूर्णियां, सिक्किम सहित आसपास के क्षेत्रों से कुल 251 खिलाड़ीगण सम्मिलित हुए। इन खिलाड़ियों को अंडर-8, 10, 12, 14 एवं 18 की आयुवर्गों में बांटकर उनके बीच अलग-अलग प्रतियोगिताएं संपन्न करवायी गईं, जिसका परिणाम आना अभी शेष है। उपरोक्त जानकारी जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा अपने खिलाड़ियों के कोच कमल कर्मकार ने दी। उन्होंने सूचित किया की इस प्रतियोगिता में अपने जिले के कुल 13 जूनियर खिलाड़ीगण भी शामिल हुए। अपने जिले की टीम में रौनक साहा, हार्दिक प्रकाश, रीवा अग्रवाल, अंश साहा, मो. अमानुल्लाह, सुरोनोय दास, समर्थ मित्तल, ग्रंथ जैन, दिव्यांशु कुमार, धान्वी कर्मकार, रमित जैन, अंशुमान राज एवं ऋत्विक मजुमदार व खिलाड़ियों के अभिभावकगण बसंती अग्रवाल, निशा जैन, पायल जैन, शिल्पा मित्तल, श्वेता साहा, सुनीता त्रिवेदी शामिल हैं। जिला शतरंज संघ परिवार के दानिश इकबाल, दीपक श्रीवास्तव, दिनेश पारीक, मो. तारिक अनवर, डा. केके कश्यप, डा. अशोक प्रसाद, डा. अमर कुमार, पदम जैन, सोमनाथ पांडेय, अमृता साव, रफी अहमद, रिंकी झा, हृदय रंजन घोष, सुरेश तामांग सहित दर्जनों अन्य पदाधिकारियों ने इस प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने हेतु अपने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रदान की हैं।

Related Articles

Back to top button