ताजा खबर

नगर परिषद हिलसा के द्वारा सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

सोनू यादव हिलसा (नालंदा):- स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर नगर परिषद के द्वारा हिलसा के एक निजी हॉल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में नगर परिषद हिलसा के द्वारा हिलसा के सभी वार्ड पार्षद एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियो को अंगवस्त्र एवं मोमेंट देकर मुख्य पार्षद धनंजय कुमार, उप मुख्य पार्षद दुर्गा देवी,कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर कुमार, आशुतोष कुमार मानव के द्वारा संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य पार्षद धनंजय कुमार ने बताया कि भारत सरकार द्वारा जारी स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 के रिपोर्ट कार्ड में हिलसा नगर परिषद हिलसा ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की है। हिलसा नगर परिषद् ने पूरे बिहार में 20वां तो नालंदा जिले में पहला स्थान प्राप्त कर अपना नाम रौशन किया है। यह रैंकिंग नगर परिषद हिलसा के प्रयासों को दर्शाती है साथ ही यह भी बताती है कि हमें किस क्षेत्र में और बेहतर करने की ज़रूरत है। जनता की भागीदारी, सफाई कर्मचारियों का परिश्रम और सम्मानित वार्ड पार्षद का ही सफलता है। उसी को लेकर स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर नगरपरिषद के द्वारा वार्ड पार्षद एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियो को सम्मानित किया गया। वही कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर कुमार ने कहा कि नगर परिषद की टीम और स्वच्छता कर्मियों को नालंदा में पहला स्थान दिलाने में योगदान रहा है। इसलिए उन्हें सम्मानित किया गया है। इस मौके पर नगर प्रबंधक गौतम कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी उज्जवल आनंद, टाऊन प्लानर रणवीर कुमार, बैजू शंकर गिरी, अलबेला प्रसाद, पिंटू कुमार, अभिषेक अरुण, मशकूर आलम, रवि कुमार, शिव कुमार, चरणजीत कुमार, सकलदीप चौधरी, राकेश शर्मा, संतोष कुमार गुप्ता, मो. परवेज आलम, रंजीत कुमार , शैलू कुमार सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!