किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : क्रेसेंट शतरंज प्रतियोगिता में 120 खिलाड़ियों ने दिखाया हुनर

किशनगंज,15जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में शहर के कजलामनी स्थित क्रेसेंट पब्लिक स्कूल में गुरुवार को एक निःशुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय के सहयोग से संघ के लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स अकादमी द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में 120 से अधिक बालक-बालिका खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी बौद्धिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक गुलाम शाहिद एवं प्राचार्य एन. के. डे ने संयुक्त रूप से किया। उन्होंने कहा कि शतरंज विद्यार्थियों के मानसिक व बौद्धिक विकास के लिए अत्यंत उपयोगी खेल है। इसी उद्देश्य से विद्यालय में पिछले नौ वर्षों से जिला शतरंज संघ के माध्यम से नियमित रूप से शतरंज प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसका सकारात्मक परिणाम विद्यार्थियों के प्रदर्शन में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।

जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं आयोजन सचिव सह चेस क्रॉप्स अकादमी के प्रमुख कमल कर्मकार ने बताया कि प्रतियोगिता को कुल छह वर्गों में विभाजित कर सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया। संघ के संयुक्त सचिव, शतरंज प्रशिक्षक एवं मुख्य निर्णायक निरोज खान ने प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए।

प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी रहे-सुहान माहिर, आतिफ अहमद, शिहाब मेहर, यासिर अराफात, अबू बकर सिद्दीकी एवं नाबिल उस्मानी।

द्वितीय स्थान पर-अबूसाद निजामी, रेहान फैजल, मसरूर आलम, हसन गनी, मोहम्मद शबाव एवं अबू सुफियान।

तृतीय स्थान पर-मोहम्मद सऊद शेख, सदफ आरजू, अब्दुल्ला बदर, अनस रिजवी, इबाद हाशमी एवं शम्स आजाद रहे।

सभी विजेताओं को विद्यालय के निदेशक गुलाम शाहिद, प्राचार्य एन. के. डे, प्रबंधक शमीम अख्तर एवं प्रधानाध्यापिका वाजेदा तबस्सुम के हाथों प्रमाण-पत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में शिक्षकवृंद आसिफ इकबाल, सुष्मिता सरकार, आकीव मंजर, नादिर अकरम, मोहम्मद तालीव, सदफ अंजुम, नकी अनवर सहित अन्य शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!