12 अवैध बालू लदा ट्रक जब्त।…
गुड्डू कुमार सिंह:-आरा/तरारी।ओवरलोड वाहनों के खिलाफ प्रशासन सख्त दिख रही है। शुक्रवार की देर शाम खनन विभाग के पदाधिकारी चन्दन कुमार आजाद व चन्दन कुमार पाण्डेय एव इमादपुर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश कुमार ने बिहिया ,बिहटा स्टेट हाईवे स्थित बिहटा मोड़ व बिष्णपुरा के समीप 12 ओवरलोड ट्रक को जब्त किया है। जब्त ट्रक में बालू लदा था।
बताया जाता है ओवरलोड वाहनों के परिवहन को लेकर लगातार शिकायत मिलने पर डीएम राज कुमार के सख्त निर्देश पर करवाई की है। हालांकि, प्रशासन द्वारा इन दिनों लगातार ओवरलोड ट्रक को जब्त किया जा रहा है लेकिन ओवरलोड ट्रक का परिवहन थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां ये बता देना लाजमी है कि ओवरलोड वाहनों को तो प्रशासन रोकने में कामयाब हो रही है लेकिन सवाल यह उठता है कि जिन बालू घाटों पर ओवरलोड बालू दिया जा रहा है। उन घाटों के संवेदक के खिलाफ प्रशासन कब सख्त होगी। शुक्रवार की शाम ओवरलोड ट्रक को जब्त करने में खनन विभाग की टीम भी शामिल थी।
—–