जयंती समारोहझारखण्डताजा खबरयोजनाराज्य
समेकित पोषक तत्व प्रबंधन विषय पर 15 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शुरू

बिशुनपुर – विकास भारती बिशुनपुर गुमला के अंबेडकर सभागार में कृषि विज्ञान केंद्र, गुमला द्वारा आयोजित “समेकित पोषक तत्व प्रबंधन” विषय पर 15 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया
इस कार्यक्रम में गुमला ज़िले से 33 लैंपसो के एवम् 17 अन्य इच्छुक प्रतिभागियों को उर्वरक का लाइसेंस प्राप्त करने हेतु प्रशिक्षित किया जायेगा।
इस दौरान विकास भारती के संयुक्त सचिवमहेंद्र भगत, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक नीरज,निशा,इनो रॉय व अटल सहित सभी प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहें।