राष्ट्रीय लोक अदालत में 1136 मामले का हुआ निष्पादन।

सोनू यादव/हिलसा (नालंदा):-शनिवार को हिलसा व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ। जिसमें पक्षकारों के बीच हुए समझौते के आधार पर 1136 मामलो का निष्पादन किया गया । सवसे अधिक बैंक से संबंधित 668 मामले का निष्पादित हुआ । इन मामलों के निष्पादन में 1,32,46,535.00 रुपये का रिकभरी हुआ । बिजली विभाग से संबंधित 136 मामले का निष्पादन हुआ। इन मामलों के निष्पादन में 4,44,633.00 रुपये का रिकभरी हुआ । जबकि बीएसएनएल से संबंधित 10 में 4 मामले का निष्पादन हुआ। जिसमे 7,251.00 रुपये का रिकभरी हुआ। वही अपराधिक मामले 470 मामला में से 188 मामलों का निपटारा आपसी समझौते के आधार पर किया गया। एवं आपराधिक मामला में 25,000,00 रुपए सेटलमेंट हुआ। बिजली विभाग द्वारा हिलसा अनुमंडल के विभिन्न थाना में प्राथमिकी दर्ज मामले 193 में 77 मामले का निपटारा। सिविल मामले में 63 मामला का आपसे समझौते के आधार पर किया गया निष्पादन। राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह के आधार पर मामले को निष्पादित कराने के लिए अहले सुबह से ही लोगों की आवाजाही कोर्ट परिसर में होने लगी थी। समझौता योग मामलों के निष्पादन के लिए 8 न्यायिक बेंच का गठन किया गया था। जैसे ही सुनवाई शुरु हुई वैसे ही लोगों में अपने-अपने मामले को निष्पादित कराने की होड़ मच गई। अनुमंडलीय विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष अपर जिला जज अजीत कुमार सिंह की देखरेख में गठित आठ न्यायपीठ में मामले की सुनवाई हुई।
न्यायपीठ में विनय शंकर, अरविंद कुमार, दिलीप कुमार राय, मुस्तफा शाही, कुमार अभिजीत राय, आशीष नारायण, सरोज कुमार, वंदना मधुकर,इस मामलो के मामले की सुनवाई में अधिवक्ता पीठ के सदस्य के रुप में अधिवक्ता सीमा कुमारी, स्वामी सहजानंद, अमरेंद्र कुमार, अमित कुमार ,सिद्धेश्वर प्रसाद, सुनील कुमार, मदन जमादार, जयप्रकाश नारायण सिन्हा शामिल हुए इनके अलावा आशीष रंजन बालमुकुंद विकास कुमार सिन्हा,मुकेश कुमार, संजय कुमार, सतीश कुमार, विपिन कुमार, दिलीप कुमार, रविकांत चौधरी समेत अमरनाथ सिंह सहयोग सराहनीय रहा।