12 साल पहले देश की राजधानी को दहलाने देने वाले सीरियल ब्लास्ट केस में कोर्ट आज फैसला सुनाएगा।2005 में दीपावली से एक दिन पहले हुए इन धमाकों में 62 लोगों की मौत हुई थी,और 210 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।12 साल पहले देश की राजधानी को दहलाने देनेवाले सीरियल ब्लास्ट केस में कोर्ट आज फैसला सुनाएगा। 2005 में दीपावली से एक दिन पहले हुए इन धमाकों में 62 लोगों की मौत हुई थी,और 210 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।दीपावली के जश्न में डूबी दिल्ली अचानक हुए इन आतंकी हमलों से दहला गई थी।पहला धमाका-शाम 5: 38 बजे पहाड़गंज में हुआ,जिसमें 9 लोगों की मौत हुई और,60 घायल हुए,दूसरा धमाका शाम 6:00 बजे गोविंदपुरी में हुआ, जिसमें 4 लोग घायल हुए,जबकि तीसरा धमाका सरोजनी नगर में शाम 6:05 बजे हुआ जिसमें सबसे ज्यादा 50 लोगों की मौत हुई और 127 लोग घायल हुए।मामले को पहले ही 10 साल से ऊपर हो चुके हैं।पहले यह फैसला 13 फरवरी को आना था,लेकिन अब इसे आज यानी की 16 फरवरी को सुनाया जाएगा।पटियाला हाउस कोर्ट स्थित अतिरिक्त-सत्र न्यायाधीश रितेश सिंह गुरुवार को अपना फैसला देंगे।बता दें कि हाल ही में सभी पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद उन्होंने फैसला सुरक्षित रख लिया था।आरोपी यदि दोषी साबित होते हैं,तो फांसी की सजा तक हो सकती है।