1099.35 लीटर अंग्रेजी शराब, ट्रक, मोटरसाईकिल,जैमर मशीन ,पॉवर इन्भटर एवं AC/DC अडैप्टर बरामद।..

गुड्डू कुमार सिंह :- आरा/जगदीशपुर थानान्तर्गत कुल 1099.35 लीटर अंग्रेजी शराब, ट्रक-01, मोटरसाईकिल – 02, जैमर मशीन -01, पॉवर इन्भटर 01 एवं AC/DC अडैप्टर-01 बरामद ।दिनांक- 14.10.2023 की सुबह करीब 05:15 बजे अधोहस्ताक्षरी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि जगदीशपुर थानान्तर्गत ट्रक द्वारा अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। उक्त आसूचना का सत्यापन, अवैध शराब की बरामदगी तथा शराब तस्कर की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जगदीशपुर भोजपुर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष जगदीशपुर थाना एवं थाना के सशस्त्र बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए रेड / छापामारी कर बौलीपुर फिल्ड के पास घेराबंदी कर एक ट्रक में ले जाते विभिन्न ब्रांड का
180 एम0एल0 का 1920 बोतल 750 एम0एल0 का 1005 बोतल, कुल 1099.35 लीटर अंग्रेजी शराब, जैमर मशीन -01, पॉवर इन्भटर – 01 एवं AC/DC अडैप्टर- 01 एवं जैमर मशीन-01 मोटरसाईकिल 02 को बरामद किया गया है। इस संबंध में जगदीशपुर थाना काण्ड सं0-438/2023 दिनांक- 14.10.2023 धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 दर्ज किया गया हैं। जिसकी सूचना पुलिस अधीक्षक भोजपुर के द्वारा दी गई