ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने शनिवार को राजगीर प्रखंड के लोदीपुर पंचायत के दोगी गांव जाकर पिछले दिनों हुई दोहरी हत्याकांड में मरने वाले मृतक दंपति के परिवार से मुलाकात की।

मनीष कुमार कमालिया-राजगीर।मंत्री ने कहा कि हत्या में शामिल लोगों को हर हाल में पकड़ा जायेगा। किसी सूरत में उसे बख्शा नहीं जायेगा। सूबे में कानून का राज है। कानून को हाथ में लेने वालों को कड़ी सजा मिलेगी। उन्होंने मृतक के पुत्र विपीन कुमार से मुलाकात की और घटना की पूरी जानकारी ली। उन्होंने विपीन को सांत्वना दी। कहा कि धीरज से काम लेना है। हर हाल में अपराधी को दबोचा जायेगा। हम सब तुम्हरे साथ हैं। घबराना नहीं है। पिछले दिनों 18 नवम्बर की रात को दोगी गांव में 60 वर्षीय विजय प्रसाद कुशवाहा व उनकी पत्नी 55 वर्षीय कांति देवी की हत्या कर दी गई थी। हत्यारों ने पहले दंपति को गला काटा था और बाद में साक्ष्य मिटाने के लिए शव को जला दिया था। 19 नवम्बर की सुबह जब लोगों ने मृतक के घर के नाला से खून निकलते देखा और जब अंदर जाकर देखा तो पाया कि दोनों की बेरहमी से किसी ने हत्या कर दी है। यह खबर आग की तरह फैल गयी थी। उसके बाद घटनास्थल पर एसपी से लेकर अन्य पदाधिकारी पहुंचे थे और पुलिस ने कहा था कि जल्द ही हत्यारों को पकड़ लिया जायेगा। मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि विजय प्रसाद कुशवाहा काफी सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। अचानक से उनके साथ इस तरह की घटना हो जाना काफी असहनीय है। इस तरह का जघन्य अपराध जिसने भी किया हो उसे हर हाल में गिरफ्तार किया जायेगा। इसके लिए वे अधिकारियों से बात करेंगे। जल्द से जल्द अपराधियों का पता लगाया जा सके। इस मौके पर अजय पासवान, मुन्ना कुमार, रामचन्द्र प्रसाद, अजित कुमार वर्मा, महेन्द्र यादव, प्रमोद कुमार, छोटे साहब, पप्पू मियां, अजित केवट, शिव कुमार केवट, संजय यादव, टुन्नी यादव, कमलेश प्रसाद, साधु प्रसाद, वेदनिधि, हरिनन्दन रविदास, सीताराम प्रसाद, शंभू चौधरी सहित अन्य ने भी मृतक के परिवार से मिलकर सांत्वना दी।