District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : गृह रक्षक भर्ती प्रक्रिया 2025: शारीरिक दक्षता परीक्षा में 1075 अभ्यर्थी सफल घोषित

किशनगंज, 20मई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, गृह रक्षा वाहिनी, किशनगंज द्वारा आयोजित गृहरक्षक चयन प्रक्रिया 2025 की शारीरिक दक्षता एवं चिकित्सीय जांच निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ पूरी की गई। जिले के शहीद अशफाक उल्लाह खां स्टेडियम, खगड़ा में दिनांक 10 मई से 17 मई 2025 तक चली इस परीक्षा में कुल 1075 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया।

विज्ञापन सं० 01/2025 के तहत, गृह रक्षा वाहिनी मुख्यालय, पटना द्वारा 5229 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे, जिनमें से 3946 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। दौड़ परीक्षा में 1411 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए। ऊंचाई और सीना माप में 265 अभ्यर्थी असफल पाए गए। शेष 1146 अभ्यर्थियों में से 65 चिकित्सकीय परीक्षण में अनफिट और 6 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। अंततः 1075 अभ्यर्थी पूरी प्रक्रिया में सफल घोषित किए गए।

प्रमुख तिथियों की परीक्षा स्थिति:

  • 10 मई 2025:
    कुल 508 अभ्यर्थी उपस्थित | 64 दौड़ में सफल | 54 मेडिकल में फिट
  • 13 मई 2025:
    1035 अभ्यर्थी उपस्थित | 167 दौड़ में सफल | 146 मेडिकल में फिट
  • 14 मई 2025:
    1042 अभ्यर्थी उपस्थित | 156 दौड़ में सफल | 142 मेडिकल में फिट
  • 15 मई 2025:
    318 अभ्यर्थी उपस्थित | 61 दौड़ में सफल | 56 मेडिकल में फिट
  • 16-17 मई 2025:
    1043 अभ्यर्थी उपस्थित | 963 दौड़ में सफल | 677 मेडिकल में फिट

यह भर्ती प्रक्रिया गृहरक्षकों के चयन में निष्पक्षता, पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। किशनगंज जिला प्रशासन द्वारा समन्वित रूप से इस प्रक्रिया का सफल आयोजन किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button