राजनीति

जदयू मुख्यालय में मनाई गई ‘‘बिहार लेनिन’’ अमर शहीद बाबू जगदेव प्रसाद की 102वीं जयंती श्री नीतीश कुमार ने अमर शहीद बाबू जगदेव प्रसाद के नीतियों एवं सिद्धांतों को सरजमीं पर उतारा- उमेश सिंह कुशवाहा।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-अमर शहीद बाबू जगदेव प्रसाद का संघर्ष और त्याग नई पीढ़ियों को प्रेरणा देगा- उमेश सिंह कुशवाहागैरबराबरी और भेदभाव के खिलाफ छिड़े आंदोलन के नायक थे बाबू जगदेव प्रसाद- उमेश सिंह कुशवाहा

शुक्रवार को जनता दल (यू0) प्रदेश कार्यालय में ‘‘बिहार लेनिन’’ अमर शहीद बाबू जगदेव प्रसाद की 102वीं जयंती मनाई गई। इस मौके पर पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने बाबू जगदेव प्रसाद के तैल्यचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित की एवं उनके त्याग व संघर्ष को याद किया।

इस मौके पर पार्टी के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि बाबू जगदेव प्रसाद गैरबराबरी और भेदभाव के खिलाफ छिड़े आंदोलन के नायक थे। उन्होंने 52 साल की छोटी उम्र पाई थी, लेकिन उनका संघर्ष इतना बड़ा था, उनके उठाए सवाल इतने बड़े थे, उनके पीछे जमात इतनी बड़ी थी और उनका कद इतना बड़ा था कि वे अपनी मृत्यु के 50 साल बाद भी उसी शान से हमारे बीच मौजूद हैं और आज से 50 साल बाद भी उनका नाम लिए बगैर बिहार की राजनीति पूरी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि ‘‘सौ में नब्बे शोषित हैं, शोषितों ने ललकारा है, धन-धरती और राजपाट में नब्बे भाग हमारा है’’ आज से लगभग 50 साल पहले बाबू जगदेव प्रसाद का यह नारा बिहार की राजनीति का केन्द्रबिन्दु बन गया था।

श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि जगदेव बाबू का मानना था कि संविधान के निर्माताओं ने जो लक्ष्य स्थापित किए हैं, उन्हें पाने के लिए विभिन्नता में एकता और लोकतांत्रिक व संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूकता होनी चाहिए। इन्हीं मूल्यों को लेकर डाॅ0 अम्बेडकर के सपनों को पूरा करने के लिए बाबू जगदेव प्रसाद आजीवन प्रयासरत्त रहे। साथ ही उन्होंने कहा कि बहुत सारे दल बाबू जगदेव प्रसाद के नाम पर आज अपनी राजनीतिक दुकान चला रहे हैं लेकिन असल मायनों में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बाबू जगदेव प्रसाद की नीतियों एवं सिद्धांतों को सरजमीं पर उतारा है एवं उनके सपनों को पूरा करने के लिए वो रात-दिन जुटे हुए हैं।

इस मौके पर बिहार सरकार के माननीय मंत्री श्री श्रवण कुमार, माननीय विधान पार्षद श्री संजय कुमार सिंह ‘‘गांधी जी’’, पूर्व मंत्री श्री जयंत राज, माननीय विधायक श्री राजीव कुमार सिंह, माननीय विधान पार्षद श्री रामेश्वर महतो, पूर्व मंत्री श्री राम सेवक सिंह कुशवाहा, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री वीरेंद्र सिंह दांगी, प्रदेश महासचिव श्री चंदन कुमार सिंह, प्रो0 सन्तोष दास पान, श्री वासुदेव कुशवाहा, श्री धीरज कुशवाहा, श्री विनोद कुमार सिह, श्री नंद किषोर कुषवाहा, श्रीमती किरण रंजन, श्री संतोष कुषवाहा, श्री वासुदेव कुषवाहा, श्री प्रहलाद सरकार, डाॅ0 हुलेश मांझी, श्रीमती मालती सिंह, डाॅ0 आसमा परवीन, प्रदेष सचिव श्रीमती रीना चैधरी, श्री राहुल खंडेलवाल, श्री राम कुमार राम, प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अंजुम आरा, श्री हिमराज राम, श्री राजेश त्यागी, डाॅ0 धर्मेंद्र कुमार चंद्रवंशी, डाॅ0 भारती मेहता, श्री नागमणि कुशवाहा, श्रीमती कंचन चैधरी, सुश्री पल्लवी पटेल, श्रीमती राजकुमारी विभु, मोहतरमा अफरोजा खातुन, श्री चंद्रिका सिंह दांगी, श्री दीपक रजक, श्री संजय कुमार, श्रीमती कंचलमाला चैधरी, श्रीमती शगुफ्ता परवीन, सरदार कुलवंत सिंह सलुजा, श्रीमती रेणुका कुषवाहा, आदि मौजूद रहे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button