101.88 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ 01 शराब तस्कर गिरफ्तारः।…
गुड्डू कुमार सिंह /आरा नगर थानान्तर्गत सुबह में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि आरा नगर थानान्तर्गत ग्राम-रामगढ़ीया मीठा कुआं में शराब तस्करों के द्वारा शराब की तस्करी की जा रही हैं। उक्त आसूचना का सत्यापन, अवैध शराब की बरामदगी तथा शराब तस्कर की गिरफ्तारी हेतु पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष, आरा नगर थाना के नेतृत्व में पी०टी०सी० नवीन कुमार श्रीवास्तव, नगर थाना एवं कॉस
मोबाईल / थाना के सशस्त्र बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरा नगर थाना के ग्राम-रामगढ़ीया मीठा कुआं में अभियुक्त कुन्दन कुमार, पे०-अजय प्रसाद, सा०-रामगढ़ीया मीठा कुआं, थाना-आरा नगर, जिला-भोजपुर के घर की तलासी लिया गया तो इनके घर से 566 बोतल 08 PM विस्की प्रत्येक 180 एम०एल० का कुल 101.88 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया तथा इसमें संलिप्त 01 शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया हैं। इस संबंध में आरा नगर थाना कांड सं0-192/2024, दिनांक-15.03.2024, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम-2018 दर्ज किया गया हैं।