ज्योतिष/धर्मदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

100 साल पुराने पेड़ से अचानक निकला शिवलिंग….

बाबा महाकाल की नगरी में हुई एक अद्भुत धार्मिक घटना से लोग अचंभित हैं।अखंड महाकाल कॉलोनी में स्थित 100 साल पुराने इमली के पेड़ के भीतर से एक शिवलिंग निकला है।यह घटना काफी पुराने इमली के पेड़ को काटे जाने के दौरान घटी।शिवलिंग दिखाई देते ही लोगों में हड़कंप मच यह खबर आग की तरह पूरे शहर में फैल गई।इसके बाद यहां पूजा पाठ शुरू हो गई।जानकारी अनुसार जयसिंहपुरा अखंड कॉलोनी में टेंट हाउस संचालक लक्ष्मी नारायण के प्लॉट पर इमली का पुराना पेड़ था।पेड़ की कटाई के दौरान इसकी जड़ में शिवलिंग दिखाई दिया।शिवलिंग के दर्शन हुए तो क्षेत्र में लोगों का हुजूम लग गया।लोगों का कहना है कि यहां शिव मंदिर बनाया जाएगा।क्षेत्र के राजेश चौधरी ने बताया यह पेड़ काफी पुराना है,लेकिन इसकी जड़े सूख रही थी इसलिए इसे काटा जा रहा था।पेड़ का निचला हिस्सा काफी चौड़ा था।कटाई के दौरान यह फट गया और लोगों को बीच में एक पत्थर दिखाई दिया।जब लोगों ने इसे ध्यान से 

  

देखा तो एक शिवलिंग नजर आया।शिवलिंग दिखते ही पेड़ को काटने का काम रोक दिया गया।शिवलिंग निकले की सूचना मिलते ही काफी संख्या में लोग दर्शन के लिए पहुंचे और हवन-पूजन शुरू हो गया।लोगों ने चंदन का टीका लगाकर भोले की भक्ति की।इसी के साथ यहां बड़े आयोजन की तैयारी भी शुरू कर दी गई है।

रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!