ताजा खबर

उप चुनाव में सभी चार सीटों पर महागठबंधन की होगी जीत: भाकपा।…

कुणाल कुमार/पटना। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने कहा है कि बिहार विधानसभा की चार सीटों पर हो रहे उप चुनाव में सभी सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार की जीत होगी। इस उप चुनाव में तीन सीट पर राजद और एक सीट पर भाकपा माले ने उम्मीदवार उतारा है। सभी सीटों पर भाकपा कार्यकर्ता महागठबंधन उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार अभियान चला रहे हैं।

भाकपा राज्य सचिव ने कहा कि तरारी से भाकपा माले के राजू यादव, रामगढ़ से राजद के अजीत कुमार सिंह, बेलागंज से राजद के विश्वनाथ कुमार सिंह और इमामगंज से राजद के रौशन कुमार चुनाव मैदान में हैं। इन सभी उम्मीदवारों की जीत तय है। सरकार ने एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में पूरी मिशनरी लगा दी है। इसके बावजूद उप चुनाव में सत्ताधारी एनडीए कहीं लड़ाई में नहीं दिख रहा है। यही कारण है कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपने आवास पर बैठक बुलानी पड़ी और अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा छठ पर पटना आ रहे हैं। उप चुनाव में एनडीए पूरी तरह बिखर गया है जबकि महागठबंधन के कार्यकर्ता एकजुट होकर सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार प्रसार अभियान में जुट गए हैं। भाकपा राज्य सचिव ने तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज के मतदाताओं से महागठबंधन उम्मीदवार को अधिक से अधिक वोट देकर जीताने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!