किशनगंजताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : टेढ़ागाछ में वेल्डिंग से निकली आग से 10 दुकानें जलकर हुए राख।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिले के टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र के झुनकी चौक में भीषण आग लगने से लगभग 10 से भी ज्यादा दुकानें जलकर राख हो गईं। और दो स्थानीय लोग झुलस गए जिसे टेढ़ागाछ पीएससी में भर्ती करवाया गया।जानकारी ने अनुसार आग की चपेट में आने से 2 लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हो गया। बताया जा रहा है कि वेल्डिंग करने के दौरान चिंगारी निकलने से आग लगी है। वहीं ग्रामीणों के अनुसार, वेल्डिंग करने के दौरान मशीन से निकली चिंगारी बगल में रखे तेल तक पहुंच गई थी, जिससे आग लगी। आग की लपटें इतनी तेजी से आगे बढ़ा की देखते ही देखते कई दुकानें इसकी चपेट में आ गई। वहीं कुछ लोगो द्वारा आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना के बाद मौके पर दमकल गाड़ी से आग बुझाने का प्रयास जारी है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर धीरे-धीरे काबू पाया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!