अपराध

माँ के साथ सोया 10 माह का बच्चा चोरी।….

लोगो ने काटा बबाल,रोड जाम कर की आगजनी ,भाकपा माले ने जाम का किया सर्मथन, तलाश में जुटी पुलिस।...

गुड्डू कुमार सिंह:-आरा।भोजपुर जिले के सिकरहटा थाना क्षेत्र के फतेहपुर अनुसूचित जाति टोला स्थित एक घर से मंगलवार की देर रात मां के साथ सोया महज दस माह का एक बच्चा चोरी हो गया। इधर, बच्चा चोरी किए जाने का आरोप लगा बुधवार की सुबह करीब 6:30 आक्रोशित लोग सड़क पर उतर गए। करीब 07 बजे भाकपा माले की टीम ने समर्थन मे उतर बच्चा बरामदगी को लेकर जमकर किया नारेबाजी।


फतेहपुर बाजार के समीप एसएच 102 बिहिया -बिहटा स्टेट हाइवे को जाम कर लोगों ने जमकर बवाल काटा। इस दौरान टायर जलाकर आगजनी भी की गई। सड़क जाम कर अनुसूचित जाति टोला के लोग गायब बच्चा की बरामदगी की मांग कर रहे हैं।

जाम हटाने पहुंचे पुलिस अधिकारी लोगों को समझाने में जुटे हैं। गायब 10 माह का बच्चा उमेश राम फतेहपुर निवासी लुटावन राम का पुत्र है। इधर, पीरो डीएसपी राहुल सिंह ने बताया कि गायब बच्चा को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस पूछताछ कर क्लू लेने में लगी है।
बोलोरो से लोगों पर बच्चा को उठाकर ले जाने का आरोप
शुरूआती जानकारी के अनुसार उमेश राम नामक बालक रोज की तरह मंगलवार की रात अपनी माँ और पिता के साथ कर्कटनुमा शेड में सोया हुआ था।इस दौरान रात करीब दस बजे के आसपास बच्चा चोरी हो गया।बाद में सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई।
लुटावन राम के अनुसार करीब ढाई माह पहले अपने पैतृक गॉवं दलीपुर से अपने पत्नी अगहनीया देवी के साथ रोजगार के लिए फतेहपुर आया हुआ था ।लुटावन राम अपने परिवार के साथ गुजरात में कम्पनी में काम करता था।24 अगस्त को गुजरात जाने की तैयारी में था ,तभी बिती रात ये घटना हो गई। परिजनों का आरोप ह्रै कि बोलोरो से आए अज्ञात लोग बच्चा चुराकर ले गए है।किसी भी तरह की दुश्मनी से इंकार कर रहे है।इधर सिकरहटा थानाध्यक्ष पवन कुमार का कहना है कि रात साढे दस बजे से ही पुलिस गायब बच्चा बरामद करने की प्रयास में लगी हुई है।सुबह से महिलाओं और बच्चो समेत संडक पर उतर कर रहे है हंगामा

इंधर ,गायब बच्चा की बरामदगी को लेकर भाकपा मालें अनुसूचित जाति टोला के लोगों के साथ बुधवार की 7 बजे से सड़क पर उतर हंगामा कर रहे है ।बच्चा को बरामदगी तक सडक पर अडे रहने की बात कह रहे है ।

इसमे महिलाए भी काफी संख्या में संडक पर उतर हंगामा करते फतेहपुर बजार के पास एस एस 102 बिहिया – बिहटा स्टेट हाईवे को करीब 05 घटे तक जाम रखा। सिकरहटा थानाध्यक्ष पवन कुमार स्थानीय मुखिया मुन्ना सिंह व जदयू नेता गोपाल पाण्डेय व माले नेता के सहयोग से करीब 11 बजे 24 घटे के अन्दर बच्चा बरामदगी के अश्वावाशन पर संडक जाम हटाया गया।और इसके बाद बच्चे के पिता लुटावन राम के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए ,बच्चा बरामदगी के अभियान में जुटी हुई है। वही भाकपा माले नेता सुधीर कुमार ने कहा की अगर 24 घटे में बच्चा बरामद नही होता है तो पुनः भाकपा माले सडक पर उतरने को बाध्य होगी

माले नेताओ से वार्ता करते थानाध्यक्ष ,नारेबाजी करते माले नेता ,व गाडियों की लम्बी कातार।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!