ताजा खबर

योजना एवं विकास विभाग अंतर्गत अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय में इंटर्नशिप कार्यक्रम में भाग ले रहीं पटना विमेंस कॉलेज की 09 छात्राओं ने आज विधानसभा परिसर का शैक्षणिक भ्रमण किया।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/शैक्षणिक भ्रमण के क्रम में सभी छात्राओं ने प्रभात सौरभ, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी के नेतृत्व में बिहार विधान सभा की प्रभारी सचिव श्रीमती ख्याति सिंह एवं निदेशक श्री पवन कुमार सिन्हा से मुलाकात कर विधानसभा की कार्य प्रणाली की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। छात्राओं को विधान सभा वेश्म, सेंट्रल हॉल,विभिन्न दीर्घा,ऑडिटोरियम, पुस्तकालय आदि का भ्रमण कराया गया।
छात्राओं के दल में ऐश्वर्या,खुशी, प्रिया धारी सिंह,केसर,डॉली केसरी,स्नेहा,सोनाली,तन्नू कुमारी सिंह एवं स्नेहा कुमारी थीं। दल का समन्वय अवर सांख्यिकी पदाधिकारी आर्यन राज ने किया। पटना विमेंस कॉलेज की ये 09 छात्राएं दिनांक 16.05.2025 से इंटर्न के रूप में अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय से जुड़ी हैं। इन छात्राओं ने इंटर्नशिप कार्यक्रम के दौरान राज्य आय, कृषि, वर्षापात आदि विषयों का अध्ययन किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!