नवेंदु मिश्र
मेदिनीनगर – मेदिनीनगर शहर के छह मुहान चौक पर ट्रैफिक प्रभारी समाल अहमद के नेतृत्व में सघन जॉच अभियान चलाया गया। चार पहिया वाहन एवं दोपहिया वाहन का जांच किया गया जिसमें दो पहिया वाहन के चालक बगैर हेलमेट एवं बिना लाइसेंस तथा ट्रिपल लोड थे और गाड़ी चला रहे थे जिनके वहान को जप्त कर वाहन को सुरक्षार्थ हेतु शहर थाना में रखा गया । जिसमे 08 मोटरसाइकिल गाड़ीयो को सिजीएम कार्यालय डालटनगंज फाइन हेतु भेजा गया।