अपराध :-गोली मारने की घटना में संलिप्त 03 अपराधी 01 अवैध अग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार।….
गुड्डू कुमार सिंह /आरा:-नवादा थानान्तर्गत पुलिस की त्वरित कार्रवाई नवादा थाना क्षेत्र में दो लोगों की गोली मारने की घटना में संलिप्त 03 अपराधी, 01 अवैध अग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार
वादी अभिषेक कुमार सिंह पिता अशोक सिंह, सा०-बहिरो, थाना आरा नवादा जिला-भोजपुर के द्वारा बताया गया कि दिनांक-20.07.24 को समय करीब 8:30 बजे संध्या में अपने दोस्त अर्जुन कुमार सिंह, पिता-ओम प्रकाश सिंह एवं आदर्श कुमार, पिता अर्जुन सिंह के साथ गांव के बगल में घुमने के लिए निकले थे घर लौटने के क्रम में बीर सिंह के आम का बगीचा के पास पहुँचे थे तो वहाँ पर पहले से घात लगाकर ग्राम बहिरों के ही प्राथमिकी के नामजद 05 अपराधकर्मी एवं 4-5 अज्ञात लोग वादी एवं उनके दोस्तों उपर पिस्टल से फायर करने लगे।
जिससे एक गोली वादी के दाहिने सिना के उपर एवं कंधा के निचे लगा एवं 02 गोली वादी के दोस्त अर्जुन सिंह को लगा तथा तीसरा दोस्त आदर्श कुमार से भी अपराधीयो ने मार-पीट किया गया।
तथा इस घटना के संदर्भ में आरा नवादा थाना कांड सं0-534/24 दिनांक-21.07.24 धारा-191(1(3)/190/127(1)/115(2)/109/352/351 (3) भा०न्या०सं० एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया। अपराधियों की गिरफ्तारी एवं घटना में प्रयुक्त अग्नेयास्त्र की बरामदगी हेतु पृ०नि०-सह-थानाध्यक्ष कमल जीत आरा नवादा के नेतृत्व में पु०अ०नि० सुबोध कुमार, प्र०पु०अ०नि० चन्देश्वर कुमार, डी०आई०यू० की टीम एवं थाना के सशस्त्र बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा तकनीकी सूचना के आधार पर त्वरित कारवाई करते हुए समय करीब 03:30 बजे पूर्वाह्न में नवादा थानान्तर्गत झंझरिया पुल ग्राम बहिरो से उक्त काण्ड में प्राथमिकी के नामजद 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया
गिरफ्तार अभी का नाम इस प्रकार है।…
तथा अभियुक्तों के निशानदेही के आधार पर इस काण्ड में प्रयुक्त आग्नेयास्त्र 01 पिस्टल तथा 01 जिंदा कारतूस को बरामद किया गया। फलाफल की विवरणी इस प्रकार है:-(1) रौशन यादव, पिता-धर्मेन्द्र यादव उर्फ धम्पा यादव,ग्राम-बहिरो, थाना-आरा नवादा, जिला-भोजपुर।(ii) गोलु यादव, पिता-सुदामा यादव, ग्राम-बहिरो, थाना-आरा नवादा, जिला-भोजपुर। (iii) बिटू यादव, जिला-भोजपुर। पिता-स्व० उमाशंकर यादव, ग्राम-बहिरो, थाना-आरा जिसका सूचना भोजपुर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार के द्वारा प्रेस वार्ता कर दी गई।