
गुड्डू कुमार सिंह–गड़हनी /भोजपुर पुलिस की सतर्कता से अपराध की घटना से पहले अवैध हथियार एवं गोली के साथ 03 अपराधकर्मी गिरफ्तार समय करीब 07:30 बजे अपराहन में अधोहस्ताक्षरी को गुप्त सूचना मिली कि गड़हनी थानान्तर्गत धमनिया पुल के पास 01 मोटरसाईकिल पर सवार 03 व्यक्ति अवैध हथियार रखे हुए है। जो किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। उक्त आसूचना का सत्यापन, अवैध आग्नेयास्त्र की बरामदगी तथा अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु सहायक पुलिस अधीक्षक-सह- ह – अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर आरा के नेतृत्व में गड़हनी अपर थानाध्यक्ष कुमार गौरव एवं थाना के सशस्त्रों बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा धमनिया पुल पर सघन वाहन चेकिंग / जॉच कर 01 मोटरसाईकिल पर सवार 03 व्यक्ति के पास से 02 देशी कट्टा एवं 01 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम इस प्रकार है।
(i) मुकेश चौरसिया, पे०- राम नारायण चौरसिया, सा०- सहेगी, थाना- गड़हनी, जिला- भोजपुर (ii) धन्नु कुमार उर्फ बोतल, पिता – दसई पासवान, ग्राम- शांति नगर धमनिया, थाना- गड़हनी जिला-नोजपुर (iii) गोलु कुमार, पिता-संजय चौधरी, ग्राम बराप टोला गड़हनी, सांहगी मोड़, थाना- गड़हनी, जिला-भोजपुर तथा ।इस संबंध में गड़हनी थाना कांड सं0- 115/23 दिनांक- 24.07.2023, धारा 414 भा0द0वि० एवं 25 ( 1-बी) ए / 26 / 35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया हैं। जिसकी सूचना प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव के द्वारा दी गई।