अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

02 मजदूर एक बांस लेकर आए और शव को बांस से बांधा और….

बिहार के नवादा जिले में एक महिला की हत्याकर शव को ठिकाने लगाने के लिए रेलवे लाइन के पास फेंक दिया गया।शुक्रवार को जब लोगों ने महिला का शव देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी।पुलिस के जवान ने महिला के शव के साथ जानवरों जैसा सलूक कराया।मृतक महिला की पहचान गुड़िया देवी के रूप में हुई है।वह जेल रोड की रहनेवाली थी।उसका शव नथनपुरा गांव के पास मिला।शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाने के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था की जानी चाहिए थी, लेकिन पुलिस ने इसकी जरूरत नहीं समझी।पुलिस ने दो लोगों को शव उठाने के लिए तैयार किया।दोनों मजदूर एक बांस लेकर आए और शव को रेलवे लाइन से उठा कर सड़क तक ले आए।दोनों महिला के शव 

को उसी तरह उठाकर ले जा रहे थे,जैसे किसी जानवर की डेड बॉडी को बांध कर ढोया जाता है।सड़क पर लाए जाने पर भी शव के साथ अमानवीय व्यवहार बंद नहीं हुआ।शव को ठेले पर लाद कर पोस्टमॉर्टम के लिए ले गया।बिहार में पूर्ण शराब बंदी लागू है।देशी हो या अंग्रेजी किसी भी तरह की शराब कोई न खरीद सकता है और न पी सकता है।मजदूरों ने शव उठाने से पहले पुलिस के सामने शराब 

देने की शर्त रख दी थी।पुलिस ने उन्हें देसी शराब उपलब्ध कराया।शराब पीने के बाद दोनों मजदूरों ने शव उठाया और करीब आधा किलोमीटर दूर सड़क तक ले गए।नवादा सदर डीएसपी विजय कुमार झा ने इस मामले में कहा कि उन्हें शव के साथ अमानवीय व्यवहार किए जाने और मजदूर को शराब उपलब्ध कराने की जानकारी नहीं है।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!