जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में बिहार विधान परिषद के 01- पटना स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन के सफल एवं सुचारु संचालन हेतु मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक की गई। बैठक में सभी प्रतिनिधियों को निर्वाचन के कार्यक्रम एवं संपूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराया गया तथा आवश्यक सुझाव एवं फीडबैक प्राप्त किया गया।…

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 2 मार्च को प्रेस नोट जारी कर चुनाव के संपूर्ण कार्यक्रम की घोषणा की गई है। प्रेस नोट निर्गत होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है।
त्रिलोकी नाथ प्रसाद –पटना स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के लिए जिला पदाधिकारी पटना निर्वाची पदाधिकारी हैं तथा सभी अनुमंडल पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में सहायक निर्वाची पदाधिकारी हैं। किसी भी प्रकार की सभा के लिए संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी से अनुमति ली जा सकती है।
नाम निर्देशन का कार्य समाहरणालय के भूतल स्थित ऑडिटोरियम में 9 मार्च से 16 मार्च तक पूर्वाहन 11:00 बजे से 3:00 बजे अपराह्न तक होगा।
संवीक्षा की तिथि 17 मार्च है तथा नाम वापसी की तिथि 21 मार्च के 3:00 बजे अपराह् तक निर्धारित है।
मतदान का कार्य 4 अप्रैल को सुबह 8:00 बजे से 4:00 बजेअपराह् तक होगा।
मतगणना का कार्य 7 अप्रैल को आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय मीठापुर में होगा।
पटना स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 23 मतदान केंद्र हैं जो प्रखंड मुख्यालय में अवस्थित हैं। प्रत्येक प्रखंड परिसर में ही मतदान केंद्र बनाये गये हैं।
पटना स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत मतदाताओं की कुल संख्या 5247 है।
4 मार्च 2022 को निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशन किया गया है। इसे www.patnanic.in पर अपलोड कर दिया गया है। 10 मार्च तक प्राप्त दावा/ आपत्ति का निष्पादन करते हुए स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन हेतु अंतिम रूप से निर्वाचक सूची तैयार किया जाएगा।
इस चुनाव में मतदाता के रूप में वार्ड मेंबर/, पंचायत समिति सदस्य/, मुखिया /,जिला परिषद सदस्य,/ नगर निकाय के प्रतिनिधि / मा. विधायक/ विधान पार्षद /सांसद हैं।
एकल संक्रमणीय मतपद्धति के तहत वरीयता के आधार पर वोटिंग की जाएगी। बैलेट पेपर से वोटिंग होगा।
बैठक में अपर समाहर्ता जनरल श्री विनायक मिश्रा उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री आर निलय, राजद के श्री मृत्युंजय यादव, कांग्रेस के श्री शशि रंजन ,बीजेपी के श्री अभिषेक कुमार, सीपीआई के श्री मनोज कुमार चंद्रवंशी, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के श्री चंदन यादव, एनसीपी के श्री अतुल कुमार सिंह सहित कई अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।