अपराध

98 पुड़िया हिरोईन के साथ 01 हिरोईन तस्कर गिरफ्तार।…

गुड्डू कुमार सिंह:-आरा मामला भोजपुर जिला के शाहपुर थानान्तर्गत का है जहा पुलिस को 03:45 बजे अपराह्न में अधोहस्ताक्षरी को गुप्त सूचना मिली कि शाहपुर थानान्तर्गत ग्राम कनैली के पुल के साथ 01 व्यक्ति हिरोईन की तस्करी कर रहा हैं। उक्त सूचना का सत्यापन, अवैध हिरोईन की बरामदगी एवं हिरोईन की तस्करी करने वाले अभियुक्त जयप्रकाश पाण्डेय, पिता-कमलवास पाण्डेय ग्राम- कनैली, थाना शाहपुर, जिला-भोजपुर की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जगदीशपुर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष शाहपुर एवं थाना के सशस्त्र बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा ग्राम- कनैली के पुल के पास रेड / छापामारी कर 01 हिरोईन तस्कर को गिरफ्तार किया गया, जिसका विधिवत् तलासी लेने पर उनके पास से 96 पुड़िया हिरोईन बरामद किया गया। इस संबंध में शाहपुर थाना कांड सं0-305 / 23, दिनांक- 11.05.2023 धारा-21 बी एन०डी०पी०एस० एक्ट दर्ज किया गया हैं तथा आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही हैं।

> बरामदगीः- (i) 98 पुड़िया हिरोईन (40 ग्राम हिरोईन)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!