अपराध

भोजपुर :-पूर्व के लूट की घटना में संलिप्त 01 अपराधी गिरफ्तार।…

 गुड्डू कुमार सिंह/आरा :-पीड़ित नागेन्द्र सिंह, पिता-गंगादयाल राय,ग्राम -बखोरापुर, थाना-बड़हरा, जिला-भोजपुर जो उजीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (कतीरा पी०आर० होण्डा के बगल में) सी०आर०ओ० के पद पर कार्यरत हैं। दिनांक-19.06.2024 को समय करीब 10:00 बजे पूर्वाहन में ग्राम-रत्नाढ़ में विनोद सिंह के घर पर कम्पनी के EMI का पैसा वसूली करने के लिए गये थे, जिसमें कुल 1,03,471/- रूपया ग्राहक से लिये। वादी ऋण का पैसा बैग में रखकर अपने मोटरसाईकिल से आरा जा रहे थे, उसी कम में 02 मोटरसाईकिल पर सवार 03-04 अज्ञात लड़कों के द्वारा वादी के मोटरसाईकिल को ओभरटेक कर हथियार का भय दिखाकर ऋण के पैसे एवं वादी के मोबाईल को लूटकर भाग गया। इस संबंध में पीड़ित के द्वारा दिये गये फर्दबयान के आधार पर गड़हनी थाना कांड सं0-104/24,

दिनांक-19.06.2024, धारा-392 भा०द०वि० दर्ज किया गया तथा उक्त घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं लूटी गई पैसों की बरामदगी हेतु पु०नि० रणवीर कुमार, थानाध्यक्ष गड़हनी थाना के नेतृत्व में पु०अ०नि० कुमार गौरव, गड़हनी थाना, डी०आई०यू० टीम एवं थाना के सशस्त्र बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया था। गठित टीम के द्वारा दिनांक-27.06.2024 को समय करीब 08:30 बजे उक्त घटना में संलिप्त 01 अभियुक्त को ग्राम-रतनाढ़ से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम  सुभाष कुमार,पिता-रामबाबू सिंह, ग्राम-रतनाढ़, थाना-गढ़हनी,जिला-भोजपुर

बताया जा रहा है।ग्रिफ्तारी के दौरान एक मोबाइल फोन एवमं 5.600 रूपया नगदी की बरामदगी की गईं वही भोजपुर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया की उक्त घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम के द्वारा निरंतर रेड /छापामारी की जा रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!