देशी कट्टा के साथ 1 अपराधी गिरफ्तार…..

गुड्डू कुमार सिंह/आरा मामला संदेश थानाक्षेत्र का है।समय करीब 11:30 बजे पूर्वाह्न में अधोहस्ताक्षरी को गुप्त सूचना मिली कि संदेश थानान्तर्गत ग्राम- धर्मपुर में आपसी विवाद में लालबहादुर सिंह, पिता- स्व० जज सिंह, ग्राम-धर्मपुर, थाना-संदेश, जिला- भोजपुर के द्वारा अपने भाई सुरेन्द्र सिंह पर फायरिंग किया गया हैं।
उक्त आसूचना का सत्यापन, अवैध आग्नेयास्त्र की बरामदगी तथा अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु सहायक पुलिस अधीक्षक-सह- अनु०पु०पदा० सदर आरा के नेतृत्व में थानाध्यक्ष संदेश थाना एवं थाना के सशस्त्र बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया।
गठित टीम के द्वारा रेड / छापामारी कर ग्राम- धर्मपुर से लालबहादुर सिंह को गिरफ्तार किया गया। तथा उसका विधिवत् तलासी लिया गया तो उनके पास से 01 देशी कट्टा बरामद किया गया। इस संबंध में संदेश थाना कांड सं0-186 / 23, दिनांक- 26.07.2023, धारा – 25 (1-बी0) (ए0) / 26 / 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया हैं।