देशराज्य

*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

गुड्डू कुमार सिंह :-1* पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों आज जयपुर में अगले 25 सालों के संबंधों को साधते हुए द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत करेंगे। दोनों नेता रक्षा-सुरक्षा क्षेत्र में सहयोग, व्यापार, पयार्वरण परिवर्तन, स्वच्छ ऊर्जा में सहयोग बढ़ाने के मुद्दे पर गहन बातचीत के साथ ही छात्रों और पेशेवरों के आदान-प्रदान पर भी चर्चा करेंगे

*2* मैक्रों आज अपने दो दिवसीय दौरे की शुरुआत गुलाबी नगरी जयपुर से करेंगे। वह यहां आमेर के किले, हवा महल और जंतर-मंतर की सैर करने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ एक भव्य रोड शो करेंगे। मैक्रों 26 जनवरी को भारत के 75वें गणतंत्र दिवस समारोह पर बतौर मुख्य अतिथि दिल्ली के कर्तव्य पथ पर परेड का अवलोकन करेंगे

*3* पीएम की मंत्रियों से अपील-फरवरी नहीं, मार्च में अयोध्या जाएं, प्रोटोकॉल से जनता को असुविधा होगी; CM योगी ने भी कहा- VVIP 7 दिन पहले बताएं

*4* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश और ब्रज क्षेत्र के लिए 20,435 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देने के साथ लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान का आगाज करेंगे। पीएम मोदी यूपी के बुलंदशहर में सिखेड़ा गांव के चांदमारी के मैदान में दोपहर दो बजे जनसभा को भी संबोधित करेंगे

*5* भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर निकले राहुल गांधी की असली परीक्षा बंगाल प्रवेश के साथ शुरू होगी

*6* 26-जनवरी पहली बार महिला कलाकार पारंपरिक संगीत, नगाड़े से करेंगी परेड का उद्घोष, नये भारत की दिखेगी झलक

*7* बजट से पहले नॉर्थ ब्लॉक में हलवा सेरेमनी, वित्त मंत्री ने अधिकारियों को अपने हाथों से परोसा

*8* सुप्रीम कोर्ट में पहली बार होंगे तीन दलित जज, CJI डीवाई चंद्रचूड़ जस्टिस प्रसन्ना बी पराले को आज दिलाएंगे शपथ

*9* वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद के ASI सर्वे की रिपोर्ट सार्वजनिक होगी, हिन्दू पक्ष की मांग पर वाराणसी कोर्ट का आदेश

*10* कांग्रेस-TMC के बीच मचा घमासान! सचिन पायलट बोले- राष्ट्रहित में I.N.D.I.A के सभी दलों को देनी होगी कुर्बानी

*11* रामलला की दो और प्रतिमाएं सामने आईं, दूसरी श्यामल रंग की और तीसरी सफेद संगमरमर की; मंदिर में ही विराजित की जाएंगी

*12* बांबे हाई कोर्ट ने मनोज जरांगे पाटिल का मुंबई प्रवेश रोकने से किया इनकार, कहा- सरकार सुनिश्चित करे शहर की सड़कें न हो जाम

*13* राहुल गांधी को लोकसभा चुनाव के बाद किया जाएगा गिरफ्तार; हिमंत सरमा का बड़ा दावा

*14* भारत के समर्थन में उतरे मालदीव के विपक्षी दल, मुइज्जू को घेरा, बता रहे खतरे की घंटी

*=============================*

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!