ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

औरंगाबाद : जदयू बारूण प्रखंड अध्यक्ष के पद पर बने रहे उपेंद्र..

औरंगाबाद/मयंक कुमार, बारूण प्रखंड के गौतम बुद्ध नगर भवन में शनिवार को जनता दल यूनाइटेड का प्रखंड स्तरीय चुनावी बैठक नवीनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह के अध्यक्षता में की गई।बैठक में सर्वसम्मति से उपेंद्र कुमार को जदयू प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया।विधायक विरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विगत 3 वर्षों से रहे प्रखंड अध्यक्ष के पद पर उपेंद्र कुमार को सर्वसम्मति से प्रखंड अध्यक्ष के लिए चयन कर मनोनीत किया गया है।जिनका विगत कार्यकाल काफी सराहनीय रही और अब पुनः प्रखंड में पार्टी की मजबूती बनाए रखने को लेकर उम्मीद जताई गई।इधर नवनिर्वाचित जदयू प्रखंड अध्यक्ष के पद पर उपेंद्र कुमार को माला पहनाकर स्वागत किया गया तथा प्रमाण पत्र दी गई।प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र कुमार ने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एवं इस चुनाव में विधायक विरेंद्र कुमार सिंह ने प्रखंड अध्यक्ष के पद पर बने रहने के लिए जो मुझे समर्थन कर मनोनीत किया है मैं इन सभी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं।और मैं अपने पार्टी के विकास और संगठन के मजबूती के लिए प्रतिज्ञाबद्ध हूं।मौके पर राज्य परिषद अनिल कुमार यादव, उप प्रमुख प्रतिनिधि विजय कुमार, विभूति पांडे, रामेश्वर सिंह, उमेश सिंह, रंजीत सिंह, केदार यादव, उदय पटेल, जितेंद्र चन्द्रवंशी के साथ पार्टी के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!