District Adminstrationकिशनगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने सीएम नीतीश कुमार से की मुलाकात, आरजेडी विधायक इजहार अस्फी पर की कार्रवाई की मांग।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, कोचाधामन के लोकप्रिय पूर्व विधायक सह जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने गुरुवार को माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके कार्यालय में भेंट कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और उचित कार्रवाई हेतु मांग पत्र सौंपा। माननीय मुख्यमंत्री ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। पूर्व विधायक कोचाधामन ने अपने पत्रांक 174/2022 के द्वारा माननीय राजद विधायक सह सचेतक सत्तारूढ़ दल मो इज़हार अस्फी द्वारा दिनांक-15.10.2022 को भरी सभा में गाली गलौज करने, धमकी देने, महागठबंधन के संबंध में गलत बयानी करने सहित जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन पर लगाये गए गंभीर आरोपों की जांच कराकर उचित कार्रवाई करने का का आग्रह किया है। माननीय मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी को उचित कार्रवाई करने को कहा है। इस दौरान जल संसाधन मंत्री संजय झा, मोधो पंचायत मुखिया प्रतिनिधि कारी मशकूर अहमद, इंतखाब नईमी भी उपस्थित थे। इसके साथ ही जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने पूर्णिया जिला अंतर्गत रौटा थाना कांड संख्या 111/2022 में जल्द जांच करवाकर निर्दोष लोगों को बरी करने एवं शिशाबारी कर्बला की ज़मीन को जल्द अतिक्रमण मुक्त करने का आग्रह किया है। इस संबंध में माननीय मुख्यमंत्री ने अपने प्रधान सचिव दीपक कुमार को DGP बिहार से बात कर अग्रतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!