पूर्णिया के गाँधी की पसराहा में हत्या…

पूर्णिया के गांधी जी की हत्या अपराधियो में नवगछिया के पसराहा में कर दी है।अपराधियो ने उनकी हत्या कर उनसे उनकी गाड़ी भी लूट ली है।गाँधी जी के नाम से मशहूर गाँधी जी जिले में हर कार्यक्रम में भाग लिया करते थे।अपराधियों ने घटना को नवगछिया के नारायणपुर पसराहा में अंजाम दिया गया है।लक्षमण पासवान उर्फ गाँधी जी पेशे से वाहन चालक थे, वाहन चलाकर अपना जीविकोपार्जन किया करते थे।बताया जाता है कि पूर्णिया से गाड़ी भाड़ा लेकर अपराधी नवगछिया गए थे।पसराहा के समीप उनकी हत्या कर सूमो गाड़ी लूटकर भाग गए। कटिहार मोड़ के ब्लाॅक कम्पाउड से सटे आनंद नगर उनके घर में मातम पसरा हुआ है।जिले में होने वाले स्वतंत्रता दिवस, गंतत्रंत दिवस, गांधी जयंती के अवसर पर हाथ में गांधी वेष भूषा के साथ हाथ में तिरंगा लिए वे हमेशा घुमा करते थे।किसी से मिलते ही प्रणाम की जगह जय हिंद बोलते थे।कार्यक्रम में उनकी इसी वेशभूषा के वजह से सैकड़ो लोग उनके साथ फोटो खिंचवाते थे।गाँधी जी एक अच्छे इंसान भी थे।जिले में कहीं भी रक्तदान शिविर लगता था तो वे स्वेक्षा से रक्तदान करने पहुँच जाते थे।उनके हत्या से पूरा शहर स्तब्ध है।सभी के जुबान पर एक ही सवाल है आखिर गाँधी जी की हत्या किसने और क्यों की ?
रिपोर्ट-धर्मेंद्र सिंह