ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : बिना पहचान-पत्र के बैंक में प्रवेश पर लगाई रोक, सदर थानाध्यक्ष ने कहा मोटी रकम निकासी पर पुलिस को दें सूचना।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, अब बैंक के अंदर घुसने वालों को पहचान पत्र दिखाना होगा। चाहे वह किसी काम से बैंक के अंदर जा रहे हों। सुरक्षा बल बैंक के कर्मी को छोड़कर अंदर घुसने वालों के पहचान पत्र देखेंगे। इसके बाद अंदर जाने की इजाजत दी जाएगी। बंगाल के क्षेत्र से आने वाले लोगों के साथ सुरक्षा बल अंदर जाएंगे। उनकी पूरी गतिविधियों पर नजर रखेंगे। कभी कभी देखा गया है कि बंगाल के एनजीपी, रायगंज, कटिहार के लोग भी अनावश्यक बैंक के अंदर बिना कामकाज के मंडराते दिखे हैं। कई बार विभिन्न प्रकार की घटना घट जाती है। बैंक की सुरक्षा को लेकर सदर थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु ने एसबीआई चीफ मैनेजर अमित कुमार के साथ बैठक की। बैठक थाना परिसर में आयोजित थी। सुरक्षा के मुद्दे पर कई बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया। कहा गया कि बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरे पूरी तरह से दुरुस्त हों। हाल के दिनों में शहर में हुई छिनतई की घटनाओं को लेकर सतर्कता बरते जाने व एहतियातन कुछ कदम उठाए जा रहे हैं। जिसमें थानाध्यक्ष श्री हिमांशु ने सुझाव देते हुए कहा कि कई बार ऐसे मामले भी सामने आए हैं जिसमे रुपये उड़ाने वाले बदमाश बेवजह बैंकों में घूमते हैं और ग्राहकों पर नजर रखते हैं।सदर थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशू ने कहा कि कोई व्यक्ति बड़ी रकम निकालना चाहता है तो पुलिस को सूचित कर सुरक्षा ले सकते हैं। उसे हर सम्भव सुरक्षा मुहैया करवायी जाएगी। पुलिस तो सुरक्षा व्यवस्था में जुटी ही रहती है लेकिन जरा सी सतर्कता बरतेंगे तो घटनाओं पर विराम लग सकेगा। बैंक परिसर में जो बाइक लगायी जाती है सुरक्षा गार्ड बीच बीच मे संदिग्ध बाइक चालकों पर भी निगरानी बरतें। स्वयं अपने कक्ष से बैठकर डिस्प्ले में बैंक के अंदर की गतिविधियों पर शाखा प्रबंधक नजर रखें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!