किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : कांग्रेस पार्टी लोगो को जोड़ने का काम करेगी और मोहब्बत की दुकान खोलेगी: डा० जावेद आजाद

किशनगंज, 10 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, शनिवार को सांसद डा० मो० जावेद आजाद के नेतृत्व में नगर परिषद अंतर्गत वार्ड न०-07 लोहरपट्टी में कांग्रेस का सदस्यता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता किशनगंज कांग्रेस जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू ने किया। जिसमे मुख्य रूप से किशनगंज युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मो० आजाद भी शामिल रहे। इस दौरान मौके पर किशनगंज सांसद के निजी सहायक एहसान हसन, कांग्रेस जिला प्रवक्ता जुल्फेकार अंसारी, कांग्रेस के बायसी विधानसभा के पूर्व प्रत्यासी निसार अहमद, कांग्रेस के वरिष्ट नेता सजल साह, जिला महासचिव तौसीफ अंजार, कांग्रेस महिला प्रखंड अध्यक्ष सहिदा बेगम, कांग्रेस महिला नेत्री इला देवी, समाज सेवी फारूक मोटालिब, झांगर, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष अमजद अली, युवा कांग्रेस जिला संयोजक वसीम अख्तर, कांग्रेस नेता मो० शौकत, युवा कांग्रेस नगर संयोजक मो० आकिब उर्फ डब्लू, कांग्रेस वार्ड 07 अध्यक्ष मो गुड्डू, कांग्रेस नेता हाफिज मोवासिर, कांग्रेस नेता साह आलम, कांग्रेस नेता अतुल गोस्वामी, कांग्रेस नेता मो० तस्लीम, समाजसेवी मो० इकबाल, मो० फिरोज, मो० अफरोज, मो० जब्बार आदि मौजूद रहे। इस दौरान कई लोगो को कांग्रेस पार्टी में सदस्यता दिलाया गया जिसमे भारी संख्या में महिला, बुजुर्ग, युवा शामिल रहे। कांग्रेस सांसद डा० मो० जावेद आजाद ने लोगो को संबोधित करने के दौरान कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी और मलिकार्जुन खरगे ने देश में भाजपा द्वारा खोली गई नफरत की दुकान बंद करने की पहल की है और मोहब्बत की दुकान खुलने की शुरुवात की है। इसी कर्म में मोहब्बत की दुकान के तहत किशनगंज से ये शुरुआत किया गया है और पूरे देश में कांग्रेस पार्टी लोगो को जोड़ने का काम करेगी और मोहब्बत की दुकान खोलेगी।

Related Articles

Back to top button