ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

*■ उपायुक्त ने अधिकारियों व कर्मचारियों को दिलायी राष्ट्रीय एकता की शपथ…..*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद  लौह पुरूष एवं आधुनिक भारत के निर्माता सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री कमलेश्वर प्रसाद सिंह द्वारा समाहरणालय सभागार में राष्ट्रीय एकता की शपथ सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को दिलायी गयी कि मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हू कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूँ, जिसे सरदार बल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सकता है। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूं।
*इस अवसर पर जिला अंतर्गत सभी कार्यालयों में ’’Pledge taking ceremony’’ का आयोजन किया गया….*
इसके अलावा उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री कमलेश्वर प्रसाद सिंह  के निदेशानुसार देवघर जिला अन्तर्गत सभी कार्यालयों में ’’Pledge taking ceremony’’ का आयोजन कर राष्ट्रीय एकता की शपथ अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा ली गयी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!