राज्य

इंडस्ट्रीज एसोसिएशन का चुनाव सम्पन्न।…..

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :-दस वर्षों के बाद बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन में आगामी सत्र के लिए चुनाव के द्वारा शीर्ष पदाधिकारियों का निर्वाचन किया गया। अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार थे श्री केपीएस केसरी और श्री महावीर प्रसाद बीदासरिया। कुल 62% मतदान के द्वारा अध्यक्ष पद के लिए बीदासरिया जी को मात्र 58 मत प्राप्त हुए।

जबकि 270 मत प्राप्त कर भारी अंतर से केसरी जी विजय घोषित किए गए। इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद के लिए नरेंद्र कुमार को 292 और आशीष रोहतगी को 256 मत प्राप्त हुए जबकि उनके प्रतिद्वदि बलराज कपूर सिर्फ 83 मतों से ही संतोष करना पड़ा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!