Tikariटिकारीताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़

वाहन मालिकों के साथ प्रशासन ने की बैठक

गया/ सुमित कुमार मिश्रा / टिकारी थाना परिसर में गुरुवार को  बस मालिकों , टेंपो संघ टिकारी , व्यवसायियों, जनप्रतिनिधि के साथ पदाधिकारियों के बीच टिकारी को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए एक विशेष बैठक की गई । इस बैठक में मुख्य रूप से शहर को सुंदर बनाने एवं शहर के हर एक सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए विचार विमर्श किया गया। चर्चा के दौरान यह बात सामने आई कि बस संचालकों एवं ऑटो चालकों के द्वारा जगह जगह पर गाड़ी रोक कर यात्री उठाने का काम किया जाता है जिसके कारण हमेशा आवागमन बाधित रहता है।इस विषय पर गंभीरता से चर्चा करते हुए प्रशिक्षु आईपीएस रोशन कुमार एवं अनुमंडल पदाधिकारी श्रीमती करिश्मा, एडीशनल एसडीओ सन्तन कुमार सिंह,नपं  कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश कुमार सिन्हा ने बस मालिकों को हिदायत दी कि वह अपने गंतव्य स्थान से बस चला कर गया की ओर रवाना होने के क्रम में बीच में रोककर ना तो यात्री लेंगे और ना ही यात्री उतारेंगे। इस पर सभी मालिकों ने सहमति जताई साथ ही अधिकारियों ने यह भी कहा कि अगर इस बात पर अमल नहीं की गई तो उक्त बस को चिन्हित कर परमिट रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी। साथ साथ टेंपो चालकों को भी कहा गया कि  टेंपो को भी चिन्हित स्थान पर ही लगाएं और यह भी सुनिश्चित करें जो भी टेंपो चालक हो उसके पास लाइसेंस अनिवार्य रूप से हो अधिकारियों से बात करने के क्रम में टेंपो संघ के अध्यक्ष अमित वर्मा ने कहा कि  कई बार गुहार लगाने के बाद भी अभी तक टिकारी में कोई टेंपो स्टैंड सुनिश्चिय नहीं कराया गया है जिस कारण यह पूरी समस्या हो रही है ।इस पर अनुमंडल पदाधिकारी श्रीमती करिश्मा ने त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया व इसे अभी करवाने के लिए सहयोग करने का वादा भी किया ।पदाधिकारियों ने यह भी कहा जो भी दुकानदार नाली के ऊपर प्लेटफॉर्म  बनाए हैं उसे अविलंब खाली कराएं । इसके लिए उन्हे नगर पंचायत द्वारा नोटिस निर्गत की जाएगी । समय सीमा के अंदर अगर प्लेट फार्म खाली नहीं कराया गया तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में  नगर पंचायत के अध्यक्ष शीला देवी , वार्ड पार्षद व पूर्व  उपाध्यक्ष अमित वर्मा , विजय गुप्ता ,जय श्री प्रसाद के साथ-साथ कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!