किशनगंज : सघन वाहन जांच में ₹5.30 लाख नगद बरामद
किशनगंज पुलिस की कार्रवाई, निर्वाचन पदाधिकारी को दी गई सूचना

किशनगंज,17अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र लागू आदर्श आचार संहिता के अनुपालन एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से किशनगंज पुलिस द्वारा जिलेभर में सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शुक्रवार को कोचाधामन थाना के समीप एसएसटी चेकपोस्ट पर की गई जांच के दौरान एक बड़ी कार्रवाई सामने आई।
वाहन जांच के क्रम में एक कार सवार व्यक्ति अफसार रजा, पिता हाफिज, निवासी थाना बायसी, जिला पूर्णिया के पास से ₹5,30,000 (पांच लाख तीस हजार रुपये नगद) बरामद किए गए। जब पुलिस टीम ने उक्त व्यक्ति से नगद राशि के संबंध में वैध दस्तावेज़ या प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने का अनुरोध किया, तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।
इसके बाद पुलिस ने विधिसम्मत प्रक्रिया के तहत राशि की जब्ती सूची तैयार कर नगद राशि को ज़ब्त कर लिया। इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, कोचाधामन को भी सूचना दी गई है।
जब्त राशि का विवरण:
कुल राशि — ₹5,30,000 (पाँच लाख तीस हजार रुपये नगद)
किशनगंज पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित जानकारी तत्काल पुलिस को दें, ताकि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराया जा सके।