प्रमुख खबरें

ऽ मोदी सरकार के विफलताओं का 100 दिन….

कुणाल कुमार /भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का 100 दिन विफलताओं का रहा है। महंगाई आसमान छूने लगी है, देश में दर्जनों ट्रेन हादसे हुए हैं और आतंकी हमले में दर्जनों सैनिकों ने शहादत दी है। कई बार सरकार को अपने फैसले पर यू टर्न लेना पड़ा इसके बावजूद सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है।
भाकपा राज्य सचिव ने कहा 18 वीं लोकसभा चुनाव के बाद महंगाई अचानक बढ़ गई है। आलू, प्याज, तेल, मशाला, सहित अन्य खाद्य वस्तुओं की कीमत लगातार बढ़ रही है। सरकार महंगाई रोकने में पूरी तरह विफल साबित हुई है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना बंद करने की साजिश की जा रही है। इकेवाईसी के बाद लाखों राशन कार्ड रद्द कर दिए गए हैं। देश की सीमाओं पर लगातार हमले हो रहे हैं। मणिपुर जल रहा है। मणिपुर में फिर से हिंसा भड़क उठी है। रुपये का अवमूल्यन लगातार जारी है। सरकार ने 35 लोकल पैसेंजर ट्रेनों को बंद करने का निर्णय लिया है। देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है। इस सरकार से लोग हताश और निराश हैं।
भाकपा राज्य सचिव ने कहा कि केंद्र सरकार अपनी सौ दिन की उपलब्धि को बढ़ा चढ़ा कर प्रसारित कर रही है जबकि गिनाने के लिए कोई कुछ नहीं है। मोदी सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल में अभी तक जो भी फैसले लिए हैं, वह सभी जन विरोधी और पूंजीपतियों के हितैषी है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!