देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही लड़कियां समाज को नई दिशा देने में कामयाब हो रही:-जिला जज डॉ. रतन किशोर तिवारी

किशनगंज करियर के प्रति लड़कियों का सजग होना, बेहतर भविष्य की परिकल्पना है।हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही लड़कियां समाज को नई दिशा देने में कामयाब हो रही हैं।ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविर के समापन कार्यक्रम में पहुंचे जिला जज डॉ. रतन किशोर तिवारी ने लड़कियों की हौसला आफजाई की।प्रखंड परिसर स्थित आरसेटी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण स्वरोजगार के अनेक राह खोल सकता है।यह क्षेत्र युवतियों के चमकते भविष्य की पहली नींव बन सकता है।आधुनिकता के इस दौर में महिलाएं और पुरूष अपने सुंदर लुक के प्रति सजग हो गए हैं। खूबसूरती के इस ललक को ब्यूटी पार्लर सुगमता पूर्वक अंजाम दे रहा है।इससे पूर्व जिला जज डॉ. रतन किशोर तिवारी ने आरसेटी कार्यालय परिसर में स्वच्छ पर्यावरण के लिए पौधारोपण की पर्यारवरण संरक्षण का संदेश दिया।इसके बाद प्रशिक्षण के समापन अवसर पर युवतियों को उनके हाथों प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिया गया।उन्होंने कहा कि लड़कियों को स्वरोजगार से जोड़ने की मुहिम आरसेटी द्वारा चलाया जा रहा है।इससे निश्चित ही लड़कियां अपने करियर के प्रति सजग हुई हैं।सजगता के साथ इनके अंदर आत्मविश्वास भी बढ़ा है।वहीं आरसेटी निदेशक विवेकानंद चौधरी ने कहा कि सभी प्रखंड के 30 युवतियों को एक माह का ब्यूटीपार्लर प्रशिक्षण दिया गया।यह प्रशिक्षण 29 सितंबर से लेकर 30 अक्टूबर तक चला।इस प्रशिक्षण में थ्रेडिंग, ब्लीच,अनेक तरह के फेसियल, फेस पैक, हेड मसाज, बॉडी मसाज, हेयर स्टाइल, हेयर कलर, हेयर कटिंग, रोलर सेटिंग, आईब्रो, शैम्पू, मेंहदी, मेकअप और नेल केयर सहित कई तरह के प्रशिक्षण दिए गए।एलडीएम मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि प्रशिक्षण लेने वाली युवतियों को ऑन स्पाट मार्केटिंग का ज्ञान दिया जाना सबसे बेहतर कदम है।मार्केटिंग का ज्ञान प्रशिक्षण लेने वाली युवतियों को लाभ और जोखिम के बारे में विस्तृत जानकारी मिली।प्रशिक्षण में रिंगटोन गेम, दक्षता परीक्षा, ब्यूटीपार्लर लिखित परीक्षा और मार्केट सर्वे में कई युवतियों ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली युवतियों को पुरस्कृत किया गया।इनमें सबिता कुमारी, लालमन निशा, शोभा रानी, रेखा कुमारी,सुधा कुमारी, अनिशा कुमारी, जाहिदा बेगम और प्रियंका कुमारी सहित अन्य युवतियां शामिल हैं।प्रशिक्षण के सफल संचालन में फैकेल्टी वजीर आलम, रजनीकांत, विश्वजीत दास और राजीव का सराहनीय योगदान रहा।

रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!