जमशेदपुर, स्टेशन से जुगसलाई जाने वाली मुख्य मार्ग आए दिन बड़ी दुर्घटना को अंजाम देने के लिए आमंत्रण कर रही है।…

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर , घोड़ा चौक के पास अंडर ब्रिज जो की पूरी तरह अंडर ब्रिज के नीचे से जो रास्ता जाता है स्टेशन से जुगसलाई होते हुए साक्ची जाने वाली मुख्य सड़क पर घंटो जाम लगा रहता है। वह पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है उसमें इतने बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और वहां कभी भी दुर्घटना हो सकती है बड़े-बड़े गड्ढे और पानी जमा होने के कारण वहां घंटो जाम लगा रहता है और आवागमन बाधित रहती है जो रास्ते को 5 मिनट में पूरा किया जा सकता है उस रास्ते को पूरा करने में आधे घंटे से भी ज्यादा का समय लगता है बरसात के मौसम में लगभग 3 से 4 महीने पहले यह रास्ता पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है जिस पर ना ही जिला प्रशासन न ही रेलवे ना हीं नगर निगम की तरफ से कोई कार्यवाही अभी तक की गई है जो भी नेता जिला परिषद विधायक सांसद आए उन्होंने सिर्फ और सिर्फ आश्वासन और ज्ञापन दिया। लेकिन रास्ते की स्थिति जस की तस बनी हुई है उसमें अभी तक किसी ने भी संज्ञान नहीं लिया है और किसी भी तरह की मरम्मत कार्य नहीं की गई है आप जानते हैं कि आगामी 8 दिन में दुर्गा पूजा है और दुर्गा पूजा के कारण सड़क पर काफी भीड़ रहती है जिस कारण आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।