स्व रामजी प्रसाद मिश्र की मनाई गई 8 वी पुण्यतिथि।

गया/ शिव बल्लभ मिश्रा / टिकारी प्रखंड के ग्राम बेनीपुर में प्रधान सहायक स्व रामजी प्रसाद मिश्र की8वी पुण्यतिथि मनाई गई।स्व मिश्र के पुत्र अनुमंडलीय सचिव ब्राह्मण जागृति मंच टिकारी व भाजपा के जिला मंत्री किसान मोर्चा गया श्री शिवबल्लभ मिश्र ने तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनकी यादों में श्रद्धा सुमनअर्पित की। मालूम हो कि स्व मिश्र नवीनगर प्रखंड में प्रधान सहायक पद पर कार्यरत थे और कार्यकाल में ही हृदय गति रुक जाने से निधन हो गई थी।इस बीच ब्राह्मण जागृति मंच व भाजपा के कार्यकर्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता में गोविन्द पाठक, ललित मिश्र, रमाशंकर मिश्र, योगेन्द्र वैध, प्रदीप गौतम, गोपी, मधेश यादव, रामनिवास ठाकुर, राजकुमार विश्वकर्मा, गणेश प्रसाद, ओमप्रकाश यादव ,शशि प्रियदर्शी, सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।कार्यक्रम के दौरान सामाजिक दूरी बनी रही।पुण्यतिथि कार्यक्रम की अध्यक्षता गोविन्द पाठक व देख रेख शिवबल्लभ मिश्र ने की