ताजा खबरदेशप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

सोननगर जंक्शन के व्यवस्था विकास हेतु रेल मंत्री को लिखा गया पत्र…

औरंगाबाद पियूष गोयल को केंद्रीय रेल मंत्री बनने को लेकर बारूण के निवासी रेलयात्री कल्याण संस्थान पूर्व मध्य रेल सोननगर जंक्शन के अध्यक्ष राजकिशोर गुप्ता ने खुशी जाहिर करते हुए भारत सरकार नई दिल्ली को एक पत्र भेजा।अध्यक्ष राजकिशोर गुप्ता ने बताया कि रेल मंत्री पियूष गोयल का ध्यान सोननगर जंक्शन को समस्या की ओर आकर्षित कराना है।पत्र के माध्यम से कहा कि पूर्व मध्य रेल के मुगलसराय, गया ग्रैंड कार्ड लाइन पर अवस्थित स्टेशन कई मामलों में अति महत्वपूर्ण है। भारतीय रेल, एनटीपीसी व एनपीजीसी उपक्रम की दो इकाइयों का स्थापना कराई गई है।औरंगाबाद जिला अंतर्गत बारूण शहर में जवाहर नवोदय विद्यालय स्थापित है।यह संघन वाला क्षेत्र है।जहां प्रतिदिन हजारों यात्रियों का आवागमन होते हैं।रेल यात्रियों की सुविधा में बढ़ोतरी की अति आवश्यकता है।पत्र में लिखा कि सोननगर जंक्शन पर गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस एवं वाराणसी राजगीर बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस की ठहराव की जाए।डाउन प्लेटफॉर्म पर प्रथम श्रेणी का प्रतिक्षालय का निर्माण कराया जाए।सोननगर जंक्शन पर जाने वाले रेल अंडर ब्रिज को निर्माण कराया जाए।ऑप-डाउन दो पुल की आवश्यकताओं को मांग के रूप में व्यक्त करते हुए रेल मंत्री ज्ञापन सौपा।

रिपोर्ट-मयंक कुमार

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!