सेमापुर-कटिहार मार्ग पर खाद व्यवसायी की गोली मारकर हत्या…
सेमापुर-कटिहार मार्ग पर सेमापुर ओपी क्षेत्र के बालूघाट पुल के समीप बाइक सवार दोअपराधियों ने सोमवार की शाम करीब छह बजे एक खाद व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी।मृतक व्यवसायी दिलीप दिवाना (40) वर्ष पूर्णिया जिले के रुपौली थाना क्षेत्र के ओझाकोपा निवासी जय किशोर पासवान का पुत्र था।वह फिलहाल कटिहार शहर के डेहरिया मोहल्ले में ही रहता था।सेमापुर के सुखासन में रंजीत भगत के साथ पाटर्नरशिप में उसकी खाद की दुकान थी।वारदात उस समय हुई जब व्यवसायी अपने पाटर्नर से दुकान का हिसाब कर स्कूटी से कटिहार लौट रहे थे।पुलिस उसके पाटर्नर दुकानदार रंजीत भगत को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि इस दुकान का लाइसेंस दिलीप के नाम पर ही था।आठ माह से दुकान का हिसाब नहीं हुआ था।दुकान का संचालन रंजीत भगत ही करता था।पूंजी दिलीप की लगी हुई थी।इसी को लेकर दोपहर तीन बजे वे दुकान का हिसाब करने वहां गए थे।वहां से लौटने के दौरान ही उनकी हत्या कर दी गई।मृतक की मां,पत्नी सहित अन्य परिजनों ने कहा कि रंजीत भगत ने ही दिलीप की हत्या करवाई है।बता दें कि घटना के काफी देर तक वहां जमा भीड़ भी इसे सड़क हादसा मान रही थी।बाद में गोली का निशान देखे जाने के बाद मामला स्पष्ट हो पाया।साथ ही आसपास खेत में काम करने वाले लोगों ने भी हत्या की बात बताई।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया है।वहीँ सेमापुर ओपी अध्यक्ष मोहसिन खान का कहना है किन प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत होता है।वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा। उनके पाटर्नर से पूछताछ की जा रही है।आपको बताते चलेकी बेखौफ अपराधियों ने सेमापुर ओपी क्षेत्र में महज बीस दिनों के अंदर दो बड़ी वारदात को अंजाम दिया है।गत छह जून को बाइक सवार चार अपराधियों ने एक व्यवसायी से दिनदहाड़े हथियार के बल 12 लाख रुपये लूट लिए थे।वहीं इस घटना के ठीक 20 वें दिन अपराधियों ने एक व्यवसायी की गोली मार हत्या कर दी।बता दें कि सोमवार को सुखासन के समीप सेमापुर से लौट रहे खाद व्यवसायी 35 वर्षीय दिलीप पासवान उर्फ दिलीप दिवाना की गोली मार हत्या कर दी।पुलिस हत्या को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं कर रही है।स्थानीय लोगों ने पल्सर सवार अपराधियों द्वारा व्यवसायी के सिर में गोली मार फरार होने की बात कही है।मौके पर पहुचे परिजनों ने भी अपराधियों द्वारा हत्या किए जाने की बात कही है।दिनेश पूर्णिया जिले के रूपौली के रहने वाले थे।सेमापुर में पाटर्नर शीप में खाद की दुकान चलाते थे। बताते चलें कि चार दिन पूर्व आजमनगर थाना क्षेत्र में भी देर शाम अपराधियों ने एक व्यवसायी को गोली मार जख्मी करने के बाद 1.5 लाख की लूट कर फरार हो गए।लगातार बड़ वारदातों में व्यवसायियों में दहशत व्याप्त है।व्यवसायी दिलीप पासवान उर्फ दिलीप दिवाना की हत्या से दो बच्चों के सिर से पिता का साया छिन गया है।दिलीप को एक पुत्र एवं एक पुत्री है।घटना की सूचना मिलते ही वहां परिजनों की भीड़ जमा हो गई।दिलीप की मां एवं पत्नी भी वहां पहुंच गई।परिजनों के कारुणिक क्रंदन से पूरा माहौल गमगीन हो गया।परिजनों का सीधा आरोप था कि दिलीप की हत्या उसके पाटर्नर दुकानदार रंजीत भगत ने ही करवा दी है।बहरहाल पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।
रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह