पटना में एक आयोजित इस कार्यक्रम में जैसे ही मुख्यमंत्री स्टेज पर पहुंचे उद्यमी अपनी मांगों को लेकर हंगामा करने लगे।काफी जद्दोजद्द के बाद इन्हें शांत कराया गया।दरअसल ये युवा उद्दमी बार-बार खडे होकर बीच कार्यक्रम में सवाल पूछ रहे थे।सवाल पूछ रहे युवाओं के मन में बिहार में व्याप्त फीताशाही के खिलाफ गुस्सा पर था।जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना भाषण शुरू किया तब फिर एक उद्दमी ने बोलना शुरू कर दिया।नीतीश कुमार को इस पर गुस्सा आ गया उन्होंने कार्यक्रम के संचालक कमेटी को खूब डांटा और हंगामा करने वालों को भी हिदायत दी कि यह ठीक नहीं है।उन्होंने कहा कि अगर विधानसभा नहीं चल रहा होता और उनके पास टाइम होता तो इनकी बात अलग से सुनते।उन्होंने कार्यक्रम के आयोजकों से कहा कि इनकी बात अलग से सुननी चाहिए थी।लेकिन कार्यक्रम खत्म होने के बाद पुलिस ने हंगामा और सवाल पूछने वाले युवा उद्दमियों को हिरासत में लिया और उन्हें लेकर गांधी मैदान थाने चली गई।थाने में इन्हें 6 घंटे तक बिना किसी पूछताछ के रखा गया इस दौरान इन्हें टायलेट जाने की इजाजत नहीं दी गई।इन दो लड़कों का नाम सुरेश कुमार और निमी कुमार है।सुरेश, बेगुसराय के रहनेवाले हैं और निमी,मधुबनी के रहनेवाले हैं।
रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर
Post Views: 245
Like this:
Like Loading...
Back to top button
error: Content is protected !!