देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

सीआरपीएफ कैंप के 400 जवान फिश करी खाने के बाद पड़े बीमार, 400 में से 109 जवानों को त्रिवेंद्रम मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में निगरानी में रखा गया सभी खतरे से बाहर हैं….

केरल के पल्लिपुरम में सीआरपीएफ कैंप के कम से कम 400 जवान फिश करी खाने के बाद बीमार पड़ गए। उन्हें शहर के अलग-अलग हॉस्पिटल्स में भर्ती किया गया है। माना जा रहा है कि ऐसा फूड प्वाइजनिंग की वजह से हुआ है। मामले में जांच का ऑर्डर दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, घटना शनिवार की है। जवानों को खाना खाने के बाद उल्टी-दस्त शुरू हो गए। शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि जवानों की हालात फिश करी खाने के बाद ही बिगड़ी।राज्य की हेल्थ मिनिस्टर केके शैलजा खबर लगते ही रात को हॉस्पिटल पहुंचीं और जवानों का हालचाल लिया।इस मामले की जांच का आॅर्डर दिया गया है। जवानों के खाने के सैम्पल लिए गए हैं। लोकल पुलिस के मुताबिक, 109 जवानों को त्रिवेंद्रम मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में निगरानी में रखा गया है। सभी जवान खतरे से बाहर हैं।

रिपोर्ट न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!