सावधान, पूर्णिया पुलिस 48 घण्टों के लिए उतरी सड़क पर, विभिन्न कांडो में वांछित कुल-72 अपराधकर्मियों को किया गया गिरफ्तार, मचा हड़कम्प…

अब इसे बिहार सरकार का दबाव कहा जाए या बिहार के लोकप्रिय डीजीपी का एक्शन जिले में जैसे पुलिस पर एक दबाव सा बन गया है और उस दबाव का असर यह है कि प्रतिदिन पुलिस द्बारा विभिन्न प्रकार के अपराधों में संलिप्त अपराधियों को लगातार गिरफ्तार किया जा रहा है।बिहार सरकार का प्रशासन पर दबाव ऐसा रहा कि पूर्णिया पुलिस कप्तान द्बारा एक बड़ी टीम गठित कर सभी थानों को अलर्ट कर पूर्णिया जिले से 24 घंटे में कुल 72 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया।
पूर्णिया : सावधान, पूर्णिया पुलिस 48 घण्टों के लिए सड़क पर उतर चुकी है।पुलिस का धड़-पकड़ अभियान शुरू हो चुका है।अगर आपके ऊपर किसी भी तरह के कोई भी वारंट है तो अविलम्ब बेल करवा लें।वरना जेल जाने से आपको कोई भी नहीं रोक पायेगा।बताते चलें कि पिछले 24 घंटे में पूर्णियाँ जिले में विभिन्न कांडो में वांछित कुल-72 अपराधकर्मियों को किया गया गिरफ्तार।इनमे से हत्या, लूट, अपहरण जैसे गंभीर शीर्ष के कांडो में कुल 09 अभियुक्त गिरफ्तार।
बरामदगी:
- देशी/विदेशी कुल -53.12 लीटर शराब एवं अन्य सामान बरामद।
लूटी/चोरी की गई कुल-03 मोटर साईकिल बरामद।
अपराध पर अंकुश लगाने के मद्देनजर, पूर्णिया पुलिस कप्तान विशाल शर्मा (भा०पु०से०) द्वारा दिनांक-12.06.2019 को जिले में विशेष समकालीन अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।अभियान के दौरान अवैध शराब/शस्त्र की बरामदगी तथा गंभीर शीर्ष के वांछित/फरार अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी करने का आदेश जिले के सभी अनुमडंल पुलिस पदाधिकारी/ अंचल पुलिस निरीक्षक/थानाध्यक्ष/ओ.पी. अध्यक्ष को दिया गया।समकालीन अभियान के क्रम में कुल-72 अपराधकर्मियों को विभिन्न थानों से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को विधिसम्मत प्रक्रियाओं को पूर्ण करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट-धर्मेंद्र सिंह