सांसद अरुण कुमार ने एक बार फिर नीतीश कुमार पर जमकर बोला हमला…

कभी रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा के करीबी रहे एवं जहानाबाद से सांसद अरुण कुमार ने एक बार फिर नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है।उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि-नीतीश कुमार के राज में अब कोई भी सुरक्षित नही है।प्रशासनिक व्यवस्था ठप हो चुकी है।रोज बिहार में हत्या एवं बलात्कार की घटनाए हो रही है।लेकिन सरकार आराम से हाथ पर हाथ धरकर बैठी है।उन्होंने रालोसपा नेताओं की हत्या को लेकर दुःख जताया।उन्होंने कहा व्यवस्था पुरी तह से कोलेप्स कर गई है।उन्होंने पटना में मीडीयाकर्मियों के सवालों का जबाब देते हुए कहा कि आप बिहार में कही भी देख लीजिए कानून नाम की कोई चीज नही रही गई है। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि मोतीहारी में जो हत्या हुई है इसका ताजा उदाहरण है।जितने भी नेताओं की हत्या हुई है वे सभी हमारे पुराने साथी थें।उन्होंने कहा कि यहाँ कब किसकी हत्या हो जाएगी कोई नही जानता है।वहीँ उन्होंने शराबबंदी और बालू माफियाओं पर बोलते हुए कहा कि पूरा सिस्टम यहाँ का इन दोनों व्यवसायों से धन कमाने में व्यस्त है।इससे अकूत कमाई हो रही है तथा गरीबों को बालू मंहगे मूल्यों पर मिल रही है।शराब अभी भी प्रशासन की मिली भगत से बिक रहा है।उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार अन्दर सुशासन का केवल सर्टिफिकेट बाँट रहे हैं।जबकि सच्चाई इससे परे है।वहीँ उन्होंने राम मंदिर के मसले पर बोलते हुए कहा कि इस मुद्दे पर मुस्लिम नेताओं को भी सामने आना चाहिये।तथा मिल-बैठकर समस्या का समाधान निकालना चाहिए।उन्होंने अपने पुराने साथी उपेन्द्र कुशवाहा के सवाल पर कहा कि उनकी पार्टी अलग है और मेरी अलग।हालांकि उन्होंने कुशवाहा के प्रति सहानुभूती जताया।उनका कहना था की आदमी को कभी निराशावादी नही होना चाहिए।