सहरसा : घर लौटने के दौरान अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम, गोली मारकर कार से फरार, अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी…

मृतक के भाई अनिल सिंह में बताया कि गोलू सिंह, पल्लब एवं बौआ से मेरे भाई का पूर्व में भी विवाद हुआ था और इन लोगों ने ही मेरे भाई को गोली मारकर कार से फरार हो गया।इस बाबत थानाध्यक्ष राजमणि ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है जल्द ही घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा।सहरसा जिले के सदर थाना क्षेत्र की नया बाजार बाई पास रोड निवासी सुनील कुमार सिंह को अज्ञात अपराधियों ने नया बाजार आरा मिल चौक के समीप देर रात गोली मार दी।आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।जानकारी के अनुसार मृतक बाजार से वापस घर जा रहा था और इसी बीच आरा मिल चौक के समीप देर रात करीब 11:30 बजे उजले रंग की कार से आए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया।घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना थानाध्यक्ष राजमणि, एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी घटनास्थल एवं सदर अस्पताल पहुंचे।मृतक के भाई अनिल सिंह में बताया कि गोलू सिंह, पल्लब एवं बौआ से मेरे भाई का पूर्व में भी विवाद हुआ था और इन लोगों ने ही मेरे भाई को गोली मारकर कार से फरार हो गया।इस बाबत थानाध्यक्ष राजमणि ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है जल्द ही घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा।
रिपोर्ट-सहरसा संवाददाता