सरकारी चावल जप्त,पेशावर कालाबाजारी समेत गाड़ी चालक हिरासत मॆ, खुद को विकलांगता का विवशता दिखा कर किया जाता है यह करोबार…

मुजफ्फरपुर मोतीपुर बजार के एक प्रसिद्ध व्यवसायी के गोदाम मॆ दस बैग सरकारी अरवा चावल को एक छोटे वाहन से दिन मॆ उतारा जा रहा था,तभी इसकी जानकारी उच्च अधिकारियो कॊ हो गये।जिसकी करवाई का निर्देश मोतीपुर पुलिस को मिला जब तक मोतीपुर पुलिस आई तब तक गाड़ी से आठ बैग चावल गोदाम मॆ जा चुका था।गाड़ी लेकर चावल बेचने वाले भागने लगे जिसे पुलिस ने पीछा कर गाँधी चौक के पास पकड़ा है।बताया जाता है,खुद कॊ लाचार साबित कर वर्षों से यह करोबार करने वाला कालाबाजारी खुद को विकलांगता का प्रमाण दुहाई देता है।वहा काफी बड़ा करोबार करता है बड़े व्यवसायी ने अपने बचाव मॆ विकलांगों कॊ इस करोबार मॆ सहारा ले रहे है प्रशासन को मुख्य कारोबारी तक पहूचने होगे ताकि यह करोबार बंद हो सके और गरीबो का अनाज गरीबो तक जाये।प्रशासन कॊ इसकी और जहा पर और चावल उतारा है उसकी भी जाँच करना आवश्यक है।वही सूत्रों के अनुसार जहा आठ बैग उतारा गया वो भी चावल शातिर व्यवसायी ने पुलिस के गाड़ी पकड़ते ही ठिकाने लगा दिया है,जिससे प्रशासन ने करवाई के लिये अगली रणनीति तैयार किया है।म्येनेजीग के खेल से खुलेयाम सरकारी चावल की कालाबाजारी जारी है,अगर प्रशासन ने कई व्यवसायी के गुप्त ठिकानों पर रेड किया तो काफी तादाद मॆ सरकारी चावल सिल तोड़ा हुआ मील जायेगा।
रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर