सट्टा बाजार, शेयर बाजार में भारी उछाल आ गया है:-उदय नारायण चौधरी

पटना बिहार एक वक्त था कि मगध क्षेत्र अंतर्गत इमामगंज डुमरिया विधानसभा क्षेत्र से उदय नारायण चौधरी जदयू के विधायक हुआ करते थे।विधायक ही नहीं बल्कि जदयू के शासनकाल में बिहार विधान सभा के अध्यक्ष पद पर रहे। उस वक्त राजद के प्रतिपक्ष नेता अब्दुल बारी सिद्धकी हुआ करते थे।लेकिन आज बिहार की राजनीति में गजब का उलटफेर हुआ है।पूर्व तक विधानसभा अध्यक्ष रहने वाले श्री चौधरी आज राजद दिग्गज जनप्रतिनिधि के रूप में पहचाने जाते हैं।इनसे जब पटना स्थित राजद प्रधान कार्यालय मे 21 मई को संवाददाता की मुलाकात हुई।तब 19 मई को हुए संपन्न चुनाव के मुद्दे पर वार्ता प्रारंभ हुई।जब पूछा गया कि चुनाव समाप्ति के बाद विभिन्न चैनलों के माध्यम से अपने-अपने अंदाज में दिखाए जा रहा है कि प्रत्येक स्थानों पर एनडीए भारी बहुमत से सीट हासिल कर रही है।कहा जा रहा है कि महागठबंधन पूरी तरह से फेल हुई है आप इस सर्वे के बारे में क्या कहना चाहेंगे ? तब जवाब देते हुए कहा कि देखिए डेमोक्रेटिक सिस्टम है। संसदीय लोकतंत्र है।किसी के कहने से तो कुछ नहीं कह सकते है आप तो।सबसे पहले तो देश हमारा सट्टा बाजार और शेयर बाजार का खेल है।सातवा अंतिम चरण चुनाव समाप्ति के शाम से ही सट्टा बाजार, शेयर बाजार में काफी उछाल आ गया है।अरबों रुपया लोग फंसाकर रखे हुए है तो पैसा निकालना है ना ? पैसा निकालने के लिए जितना सीट महागठबंधन को आ रहा है, उतना सीट एनडीए को दिखा दिया।उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बिहार में 30 सीटों से ऊपर रहेगी महागठबंधन।अगर कोई बेमानी नहीं हुआ तो।जब पूछा गया कि आप बेईमानी की आशंका क्यों जता रहे है।तब कहा कि जब 30 सीट प्लस दिखा देगा, बिहार का चालीसो सीट एनडीए के पक्ष में ही दिखा देगा तो बेईमानी ही न हुआ।यह तो हमारा प्रधानमंत्री ही झूठ बोलने वाला है, बेईमान है तो कुछ भी बेईमानी हो सकता है।ऐसा क्या कभी इस देश का प्रधानमंत्री हुआ था ? यह चुनाव आयोग को भी तो कठपुतली बना दिया है।अंतिम चरण का चुनाव प्रचार 17 मई को खत्म हुआ तो फिर से अपना चुनाव प्रचार करवाने लगे केदारनाथ में बैठकर। लोगों के आंख में सांप्रदायिक धूल झोक रहे हैं।उन्होंने दावा करते हुए कहा कि 23 तारीख को महागठबंधन की सरकार बनेगी और देश के प्रधानमंत्री राहुल गांधी होंगे। जब पूछा गया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी तो डिनर पार्टी करने के लिए अभी से ही दिल्ली चले गए है।तब कहा कि उनका तो नालंदा सीट ही साफ हो रहा है ? जहां जाना है जाएं ?
रिपोर्ट-अजय पांडे/अनुभव रंजन