District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

सखी वार्ता के माध्यम से किशनगंज में बालिकाओं को किया गया जागरूक

किशनगंज,18अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, महिला एवं बाल विकास निगम, किशनगंज के तत्वावधान में सोमवार को संकल्प : हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन योजना के तहत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, मोधो कोचाधामन में “सखी वार्ता” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं को शिक्षा, सुरक्षा, अधिकार एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी देना था।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला मिशन समन्वयक मोहम्मद शाहबाज़ आलम ने बेटा-बेटी में भेदभाव खत्म कर समान अवसर देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बालिकाएं आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, उन्हें पढ़ाई के साथ आगे बढ़ने का मौका देना जरूरी है। साथ ही बाल विवाह की कुप्रथा पर रोक लगाने की अपील करते हुए उन्होंने बताया कि लड़कियों की शादी 18 वर्ष और लड़कों की 21 वर्ष से पहले नहीं करनी चाहिए।

इस अवसर पर “सखी वन स्टॉप सेंटर” और “जिला हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वीमेन” की सेवाओं की जानकारी दी गई। महिला सहायता के लिए मोबाइल नंबर 9771468017 और टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 181 साझा किए गए।कार्यक्रम में जेंडर विशेषज्ञ सुशील कुमार झा ने महिला और बालिका संबंधित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही विद्यालय की छात्राओं ने “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” और बाल विवाह जैसे सामाजिक विषयों पर नृत्य और गीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।

इस अवसर पर विद्यालय की वार्डन, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!