गलगलिया थाना क्षेत्र के लकड़ी डिपू में रिश्ते को शर्मसार करने का मामला सामने आया है।गलगलिया थाना में दिए गए आवेदन मे अपहृत नाबालिग लड़की की मां ने मो.सगीर पर शादी की नीयत से अपहरण का आरोप लगाया है।अपहृता की मां ने आरोपी सगीर की मां, पिता,मौसी व दोस्त पर सहयोग करने का आरोप लगया है।थानाध्यक्ष अरबिंद कुमार के अनुसार अपहृता की मां के आवेदन पर आवेदिका की आवेदन पर आरोपियों पर केस दर्ज कर मामले की जांच व नाबालिग की सकुशल बरामदगी को लेकर पुलिस जुट गई है।जानकारी के अनुसार शादी की नीयत से नाबालिग लड़की के अपहरण का आरोपी नजदीकी रिश्तेदार हैं।लड़की की मां के अनुसार अपहरण में आरोपी मो. सगीर के पिता मोहम्मद इदरीश,मां सकीना खातून,मौसी नुरहजंहा, मामा मो.फिरोज के अलावा सगीर का दोस्त मो.कुर्बान शादी का झांसा देकर भगाने में मदद की है।सगीर का दोस्त मो. कुर्बान,पिता मो. अलाउद्दीन,साकिन-सिंघिया जोत,थाना-खोड़ीबाड़ी,जिला- दार्जिलिंग का रहने वाला है,तथा बाकी सभी आरोपी लकड़ी डिपू,थाना गलगलिया का रहने वाला है।अपहृत लड़की की मां ने पांचों आरोपियों पर कार्रवाई को लेकर गलगलिया थानाध्यक्ष से गुहार लगाई है।